कोरोना अपडेट : अमेरिका-ब्राजील में कम हुई कोरोना संक्रमण की रफ्तार
अमेरिका, भारत और ब्राजील दुनिया में कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. लेकिन इनमें से अमेरिका-ब्राजील में अब कोरोना संक्रमण का फैलाव थमता नजर आ रहा है. वहीं भारत में कोरोना के मामले और मौत की संख्या का रिकॉर्ड स्तर पर बढ़ना जारी है.
पिछले 24 घंटे में अमेरिका, भारत और ब्राजील में क्रमश: 25325, 75022 और 10188 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि क्रमश: 286, 1129 और 315 मौत हुई हैं. हर दिन कोरोना के सबसे ज्यादा मामले भारत में सामने आ रहे हैं और मौत का आंकड़ा भी भारत में सबसे तेजी से बढ़ रहा है. ये आंकड़ा कोरोना संक्रमण पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर से लिया गया है.
वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, अमेरिका में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या 8 सितंबर सुबह तक बढ़कर 64 लाख 85 हजार पहुंच गई, इसमें से 1 लाख 93 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. भारत में 42 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं और इनमें से 72,816 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. वहीं ब्राजील में कुल संक्रमितों की संख्या 41 लाख 47 हजार हो गई, यहां एक लाख 27 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. मृत्युदर सबसे ज्यादा ब्राजील में है. तीनों देशों में मृत्युदर गिरकर क्रमश: 1.70 फीसदी, 2.99 फीसदी और 3.06 फीसदी हो गई है.
अमेरिका में अबतक 37 लाख लोग ठीक भी हुए हैं, जो कुल संक्रमितों का 58 फीसदी है. 25 लाख 33 हजार एक्टिव केस हैं यानी कि ये लोग अभी भी वायरस से संक्रमित हैं. इनकी दर 39 फीसदी है. भारत में रिकवरी रेट 78 फीसदी हैं, यानी कि कुल संक्रमितों में से 33 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. 9 लाख यानी कि 21 फीसदी एक्टिव केस हैं, इनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.