व्यापार

सोने-चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत में आई गिरावट, जानिए क्या हैं भाव

घरेलू वायदा बाजार में सोने की कीमतों में मंगलवार को गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स (mcx) पर मंगलवार सुबह 9 बजे अक्टूबर वायदे का सोने का भाव 262 रुपये की गिरावट के साथ 50,803 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा दिसंबर वायदे का सोने का भाव इस समय एमसीएक्स पर 222 रुपये की गिरावट के साथ 51,022 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया। सोने की वैश्विक हाजिर कीमत में भी मंगलवार सुबह गिरावट दर्ज की गई।

घरेलू स्तर पर चांदी के वायदा भाव में भी मंगलवार सुबह गिरावट देखी गई। एमसीएक्स पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 24 मिनट पर चार दिसंबर 2020 की चांदी की वायदा कीमत 468 रुपये की गिरावट के साथ 67,803 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। सितंबर में चांदी की कीमतों में पिछले महीने की कीमतों की तुलना में करीब 10,000 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आ गई है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव 0.21 फीसद या 4.00 डॉलर की बढ़त के साथ 1,938.30 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा। इसके अलावा सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.14 फीसद या 2.63 डॉलर की गिरावट के साथ 1,931.89 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की बात करें, तो ब्लूमबर्ग के अनुसार, कॉमेक्स पर मंगलवार सुबह चांदी की वायदा कीमत 1.55 फीसद या 0.41 डॉलर की बढ़त के साथ 27.13 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखी। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.36 फीसद या 0.10 डॉलर की बढ़त के साथ 26.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखा।

Related Articles

Back to top button