LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

बड़ी खबर : रूस की वैक्सीन Sputnik- V का ट्रायल जल्द ही शुरू होगा भारत में सूत्र

कोरोना से लड़ने के लिए वैक्सीन ईजाद करने की कोशिश में अब दो पुराने दोस्त भारत और रूस साथ आ सकते हैं.इस मामले पर रूस और भारत के बीच बातचीत जारी है और जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा करने के बाद रूस के वैक्सीन स्पूतनिक 5 का जल्द भारत में ट्रायल शुरू हो सकता है.

नीति आयोग के सदस्य डॉ वी के पाल ने मंगलवार को बताया कि रूस ने इस बारे में भारत से सम्पर्क साधा है. उन्होंने बताया कि दोनों देशों के बीच रूस के वैक्सीन के ट्रायल और बड़े पैमाने पर उसके भारत में उत्पादन को लेकर बातचीत चल रही है. इस बारे में रूस नहीं भारत से संपर्क साध कर पहल की है जिस पर भारत विचार भी कर रहा है.

Russia shares data on Sputnik V vaccine with India, country studying on  proposal- कोरोनावायरस: रूस ने निभाई दोस्ती-साझा किया स्पूतनिक वी वैक्सीन का  डाटा, परख रहा भारत

डॉ पॉल ने बताया कि वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल भारत में करने के लिए पहले रेगुलेटर यानि ड्रग कंट्रोलर जेनरल ऑफ इंडिया की अनुमति जरूरी होती है. रेगुलर की अनुमति मिलने के बाद भारत में उस कंपनी या संस्थान का चयन किया जाएगा जहां पर ट्रायल किया जाना है. अब तक भारत की तीन चार कंपनियों ने रूसी वैक्सीन के ट्रायल को लेकर अपनी रुचि दिखाई है.

ऑक्सफर्ड कोरोना वायरस वैक्सीन पर खुशखबरी, ब्रिटेन ने बताया कब होगी  लॉन्चिंग! - oxford university coronavirus vaccine launch in uk in six weeks  | Navbharat Times

डॉ वी के पाल ने यह साफ किया कि रूस के वैक्सीन का ट्रायल भी भारत के लोगों पर ही किया जाएगा.इसका मक़सद वैक्सीन का असर भारत के लोगों पर परखना है ताकि उसे यहीं के अनुसार तैयार किया जा सके.

Helping Russia Conduct Sputnik V Vaccine Trials, Make It In India: Centre ANN

जहां तक भारत में चल रहे स्वदेशी वैक्सिनों के ट्रायल का सवाल है, यहां तीन में से दो कम्पनियां पहले और दूसरे चरण के ट्रायल में हैं. जबकि सीरम इंस्टिट्यूट और ऑक्सफोर्ड के वैक्सीन के तीसरे चरण का ट्रायल अगले हफ्ते मुम्बई और पुणे समेत भारत के 17 शहरों में शुरू होने की संभावना है.

Related Articles

Back to top button