कंगना रनौत के मुंबई पहुंचने से पहले ही बीएमसी के कर्मचारियों ने कंगना के ऑफिस में तोड़ फोड़ की शुरू
संजय राउत और कंगन रनौत के बीच शुरू हुए विवाद अब कंगना के ऑफिस टूटने तक पहुंच गया है. बीएमसी ने आज कंगना रनौत के ऑफिस पर अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस लगाया और उसके तुरंत बाद उनके ऑफिस में अवैध निर्माण की तोड़फोड़ शुरू कर दी है. इस पर कंगना रनौत ने रिएक्श दिया है और बीएमसी की तुलना बाबर की सेना से कर दी है. उन्होंने अपने ऑफिस को मंदिर बताया है.
कंगना रनौत ने ट्वीट कर कहा मणिकर्णिका फ़िल्म्ज़ में पहली फ़िल्म अयोध्या की घोषणा हुई, यह मेरे लिए एक इमारत नहीं राम मंदिर ही है, आज वहाँ बाबर आया है, आज इतिहास फिर खुद को दोहराएगा राम मंदिर फिर टूटेगा मगर याद रख बाबर यह मंदिर फिर बनेगा यह मंदिर फिर बनेगा, जय श्री राम , जय श्री राम , जय श्री राम.
https://twitter.com/KanganaTeam/status/1303563425193189376?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1303563425193189376%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.abplive.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fkangana-ranuat-reaction-on-office-demolished-by-bmc-and-maharashtra-govt-says-ram-mandir-construct-again-1556701
इसके अलावा कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा मैं मुंबई दर्शन के लिए तैयार हूं. महा सरकार और उनके गुंडे मेरी संपत्ति को गैरकानूनी रूप से तोड़ा जा रहा है. जारी रखें. मैंने महाराष्ट्र गौरव के लिए रक्त देने का वादा किया था, यह सब कुछ नहीं है, लेकिन मेरी भावना केवल उच्च और उच्चतर होगी.
कंगना रनौत ने एक और ट्वीट किया मैं जानती हूँ रिजवान सिद्दीकी जी और मेरी आयडीआलजीज़ नहीं मिलती ,मेरा स्नेह और विश्वास पाने केलिए उनका मेरे जैसा होना ज़रूरी नहीं, मुझे सिर्फ़ अपने काम के प्रति उनकी निष्ठा चाहिए जो उनमें कूट कूट के भरी है, हमारा धर्म और संस्कृति दूसरों के विचारों का सम्मान करना सीखाती है.