LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में लगभग 14000 पदों पर भर्ती के लिए आएगी वैकेंसी पढ़ें डिटेल्स

स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि उसकी इस वर्ष 14000 लोंगों को भर्ती करने की योजना है. उसने कहा कि वह अपने कामकाज के दायरे को बढ़ा रह है. जिसके लिए उसे लोगों की आवश्यकता है. SBI के मुताविक उसकी योजना इस वर्ष 14 हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है.

आपको बतादें कि बैंक में 14 हजार कर्मचारियों के भर्ती की खबर ऐसे समय आई है जब बैंक द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना सुर्खियों में है. ऐसी चर्चा है कि एसबीआई की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के दायरे में बैंक के करीब 30190 अधिकारी और कर्मचारी आ सकते हैं.

sarkari naukri job 2020 sarkari result 2020 sarkari results com admit card  ibps po recruitment upsc neet jee mains ibps rrb 2020 rrb ntpc bihar police  delhi police constable jharkhand me sarkari

बैंक ने कहा कि अभी बैंक में करीब 2.5 लाख कर्मचारी कार्यरत है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {एसबीआई} के अनुसार 31 मार्च 2020 तक बैंक में कुल कर्मचारियों की संख्या 2.49 लाख थी, जबकि मार्च 2019 तक यह संख्या 2.57 लाख थी. बैंक ने कहा कि वीआरएस योजना कास्ट कटिंग के लिए नहीं है. बल्कि बैंक की रवैया कर्मचारियों के साथ हमेशा से फ्रेंडली रही है. इसकी योजना कार्य विस्तार की है. इसलिए उसे लोगों की आवश्यकता है.

सूत्रों ने बताया है कि बैंक ने वीआरएस योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसे बोर्ड की मंजूरी मिलने की इंतजारी है. इस प्रस्तावित वीआरएस योजना को सेकेंड इनिंग टैप वीआरएस 2020 का नाम दिया गया है. इसके पहले बैंक ने वर्ष 2001 में वीआरएस की पेशकश की थी.

Sarkari Naukri, Latest Government Jobs Notifications, सरकारी नौकरी - News18  India

वीआरएस ड्राफ्ट के मुताबिक़ एसबीआई की वीआरएस योजना में ऐसे सभी स्थायी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगें जिन्होंने तय तारीख को बैंक की 25 वर्ष की सेवा पूरी कर लिए हैं या फिर उनकी आयु 55 वर्ष की पूरी हो गई होगी

Related Articles

Back to top button