स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में लगभग 14000 पदों पर भर्ती के लिए आएगी वैकेंसी पढ़ें डिटेल्स
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में भर्ती की तैयारी करने वाले स्टूडेंट्स के लिए एक बड़ी खबर आई है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने कहा है कि उसकी इस वर्ष 14000 लोंगों को भर्ती करने की योजना है. उसने कहा कि वह अपने कामकाज के दायरे को बढ़ा रह है. जिसके लिए उसे लोगों की आवश्यकता है. SBI के मुताविक उसकी योजना इस वर्ष 14 हजार कर्मचारियों को नियुक्त करने की योजना है.
आपको बतादें कि बैंक में 14 हजार कर्मचारियों के भर्ती की खबर ऐसे समय आई है जब बैंक द्वारा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति की योजना सुर्खियों में है. ऐसी चर्चा है कि एसबीआई की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना के दायरे में बैंक के करीब 30190 अधिकारी और कर्मचारी आ सकते हैं.
बैंक ने कहा कि अभी बैंक में करीब 2.5 लाख कर्मचारी कार्यरत है. स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया {एसबीआई} के अनुसार 31 मार्च 2020 तक बैंक में कुल कर्मचारियों की संख्या 2.49 लाख थी, जबकि मार्च 2019 तक यह संख्या 2.57 लाख थी. बैंक ने कहा कि वीआरएस योजना कास्ट कटिंग के लिए नहीं है. बल्कि बैंक की रवैया कर्मचारियों के साथ हमेशा से फ्रेंडली रही है. इसकी योजना कार्य विस्तार की है. इसलिए उसे लोगों की आवश्यकता है.
सूत्रों ने बताया है कि बैंक ने वीआरएस योजना का ड्राफ्ट तैयार कर लिया है. इसे बोर्ड की मंजूरी मिलने की इंतजारी है. इस प्रस्तावित वीआरएस योजना को सेकेंड इनिंग टैप वीआरएस 2020 का नाम दिया गया है. इसके पहले बैंक ने वर्ष 2001 में वीआरएस की पेशकश की थी.
वीआरएस ड्राफ्ट के मुताबिक़ एसबीआई की वीआरएस योजना में ऐसे सभी स्थायी अधिकारी और कर्मचारी शामिल होंगें जिन्होंने तय तारीख को बैंक की 25 वर्ष की सेवा पूरी कर लिए हैं या फिर उनकी आयु 55 वर्ष की पूरी हो गई होगी