मनोरंजन

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की हुई गिरफ्तारी

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत डेथ केस में उनकी ​कथित गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती की मंगलवार को गिरफ्तारी हुई। रिया को ड्रग्स मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने गिरफ्तार किया। रिया से पिछले तीन दिनों से लगातार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो पूछताछ कर रहा था। रिया पर ड्रग्स लेने समेत तमाम गंभीर आरोप हैं। रिया के भाई शौकिव चक्रवर्ती को भी ड्रग्स मामले में पहले ही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो गिरफ्तार कर चुका है। वहीं रिया के गिरफ्तार होते ही लोगों ने सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया देनी शुरू कर दी है। सुशांत सिंह की फैमिली से लेकर उनके फैंस, दोस्त और स्टार्स सभी रिया की गिरफ्तारी पर रिएक्शन दे रहे हैं। इसी बीच रिया चक्रवर्ती का एक 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। रिया का ये ट्वीट उनकी मंगलवार की स्थिति से काफी मेल खाता है। आइए जानते हैं इस ट्वीट में आखिर ऐसा क्या है…

रिया चक्रवर्ती की मंगलवार की गिरफ्तारी के बाद उनका एक 11 साल पुराना ट्वीट वायरल हो रहा है। इस ट्वीट में रिया ने एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में लिखा था, जो ड्रग्स के केस में लिप्त थी और उसे साढ़े चार साल की सजा हुई थी। रिया ने ट्विटर पर लिखा था, ‘अभी-अभी मैं एक भारतीय लड़की की बेहद अजीब और डरावनी कहानी सुनकर निकली हूं, जिसने नारकोटिक्स ट्रैफिकिंग में साढ़े चार साल बिताए।’

वहीं, अब रिया के अरेस्ट होने के बाद उनका ये ट्वीट एक बार फिर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वहीं लोग उन्हें उनके इस ट्वीट की वजह से ट्रोल भी कर रहे हैं। ट्रोल करने के पीछे की असल वजह है कि खुद भी मंगलवार को रिया ड्रग्स की वजह से गिरफ्तार हुई हैं और जो उनके ट्वीट की कहानी से काफी मिलती जुलती है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि उन्होंने खुद अपनी भविष्यवाणी कर डाली है।

Related Articles

Back to top button