LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

लखनऊ में पहले की तरह फिर से रात 10 बजे तक खुल सकेंगी दुकानें

वीकेंड लॉकडाउन खत्म होने से प्रशासन ने पहले की स्थिति बहाल कर दी है। अब सभी बाजार, दुकानें फिर सुबह 9 से रात 10 बजे तक और होटल-रेस्टोरेंट व ढाबे रात 11 बजे तक खुलेंगे। यह जानकारी डीएम अभिषेक प्रकाश ने दी। उन्होंने बताया कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती जारी रहेगी।

डीएम ने बताया कि फिलहाल साप्ताहिक बाजारों के लिए कोई दिशा-निर्देश नहीं हैं, ऐसे में इन्हें शुरू नहीं किया जाएगा। वहीं, मॉल व शोरूम में कोविड हेल्पडेस्क रखना जरूरी होगा। यहां ग्राहकों की जानकारी दर्ज की जाएगी। इसके अलावा क्विक रेस्पॉन्स टीमें सार्वजनिक स्थानों पर गाइडलाइन का पालन करवाएंगी।

lucknow me lockdown 4.0 ke liye advisory, लखनऊ में क्या खुलेगा और क्या  रहेगा बंद

उधर, मल्टीप्लेक्स, सिनेमा हॉल, स्वीमिंग पूल, वाटरपार्क आदि पर रोक जारी रहेगी। वहीं, अभी तक सैनिटाइजेशन के लिए रविवार की बंदी वाली व्यवस्था को भी खत्म कर दिया है। जिस दिन बाजार की बंदी होगी, उसी दिन वहां सफाई व सैनिटाइजेशन नगर निगम व्यापार मंडल के सहयोग से करवाएगा।

In Unlock-4 shops will open till 10 o clock at night like before strictly  in container zone - अनलॉक -4 में अब पहले की तरह रात 10 बजे तक खुलेंगी  दुकानें, कंटेनमेंट

बुधवार को इन्दिरा नगर, भूतनाथ, निशातगंज, महानगर, गुरुवार को अमीनाबाद, शुक्रवार को सरोजनीनगर गौरी बाजार, शनिवार को सदर व अर्जुनगंज, रविवार को नक्खास, बंगला बाजार, तेलीबाग, सोमवार को नरही बुद्धेश्वर, मंगलवार को आलमबाग में सैनिटाइजेश होगा।

Related Articles

Back to top button