कंगना रनोट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में वंशवाद कर्म और दौलत को लेकर कही ये बड़ी बात
एक्ट्रेस कंगना रनोट सोशल मीडिया पर इस वक्त जबरदस्त एक्टिव हैं। अपने मुंबई के पाली हिल में स्थित ऑफिस में बीएमसी द्वारा तोड़फोड़ देख कंगना बुरी तरह से आहत हैं। बुधवार यानी 9 सितंबर को अवैध निर्माण को लेकर BMC ने कंगना के दफ्तर में तोड़फोड़ की है। कंगना का दफ्तर पूरी तरह से तहस नहस हो गया है। इस के बाद से कंगना लगातार महाराष्ट्र सरकार पर जुबानी वार करते हुए एक के बाद एक ट्वीट कर रही हैं। इसी बीच कंगना रनोट ने अपने लेटेस्ट ट्वीट में वंशवाद, कर्म और दौलत को लेकर बात कही है। उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है।
कंगना रनोट ने अपने लेटस्ट ट्वीट में लिखा, ‘तुम्हारे पिताजी के अच्छे कर्म तुम्हें दौलत तो दे सकते हैं मगर सम्मान तुम्हें खुद कमाना पड़ता है, मेरा मुँह बंद करोगे मगर मेरी आवाज़ मेरे बाद सौ फिर लाखों में गूंजेगी, कितने मुँह बंद करोगे? कितनी आवाज़ें दबाओगे? कब तक सच्चाई से भागोगे तुम कुछ नहीं हों सिर्फ़ वंशवाद का एक नमूना हो।
कंगना रनोट ने इससे पहले एक और ट्वीट कर पीठ पीछे वार करने की बात सोशल मीडिया पर कही है। उन्होंने लिखा, ‘मैं अपनी मुंबई में हूं, अपने घर में हूं, मुझ पर वार भी हुआ तो पीठ पीछे जब मैं फ्लाइट में थी, सामने नोटिस देने की या वार करने की हिम्मत नहीं है मेरे दुश्मनों में, ये जानकर अच्छा लगा। बहुत लोग मुझे पहुंचाई हुई हानि से दुखी और चिंतित हैं, मैं उनके आशीर्वाद और स्नेह की आभारी हूं।’