देश में कोरोना मरीजो की संख्या 45,62,415 पहुची अब तक 76,271 लोगो की हो चुकी मौत
कोरोना के आंकड़े रोज नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. भारत में अब 12 राज्य ऐसे हो गए हैं जहां 1 लाख से ज्यादा कोरोना मामले सामने आ चुके हैं. वहीं चार राज्य ऐसे हैं जहां कोरोना मामलों का आंकड़ा 4 लाख से ऊपर है. दिल्ली में कोरोना का सबसे बड़ा उछाल देखने को मिला है. वहीं, बिहार में आंकड़े 1.5 लाख के पार जा चुके हैं.
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस से 41 और लोगों की मौत होने से गुरुवार को मृतकों की संख्या बढ़कर 3,771 पहुंच गई जबकि इस महामारी के 3,112 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 1,93,175 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी. विभाग ने अपने बुलेटिन में बताया कि पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 3,035 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद ठीक होने की दर बढ़कर 85.95 प्रतिशत हो गई. बुलेटिन के अनुसार, राज्य में अभी 23,377 मरीजों का इलाज चल रहा है.
बिहार में पिछले 24 घंटे में 112199 नमूनों की जांच की गई और कोरोना वायरस संक्रमित 2029 मरीज ठीक हुए. विभाग ने बताया कि बिहार में अबतक कुल 4562913 मरीजों की जांच हुई. वहीं अबतक कुल 137271 मरीज ठीक हुए हैं. बिहार में वर्तमान में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 15678 है और मरीजों के ठीक होने की दर प्रतिशत 89.29 है.
बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 10 और मरीजों की मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 785 हो गई. साथ ही इस महामारी से अबतक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढकर 153735 हो गई है. यहां ठीक होने वाले कोरोना मरीजों की संख्या 137271 है.
दिल्ली में गुरुवार को कोरोना के रिकॉर्ड नए मामले दर्ज किए गए. यहां पिछले 24 घंटे में 4308 नए मामले सामने आए, जो कि एक दिन के लिहाज से राजधानी के लिए अभी तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. इससे पहले बुधवार को 4039 मामले सामने आए थे. दिल्ली में अब कुल मामलों का आंकड़ा 2 लाख को पार कर गया है. वहीं यहां 175400 लोग ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं. इसके अलावा कोरोना से मरने वालों की संख्या 4666 पहुंच गई है.