महाराष्ट्र में कोरोना मरीजो की संख्या 9,90,795 पहुची अब तक 28,282 लोगो की हो चुकी मौत
देश में कोरोना संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित महाराष्ट्र में एक दिन में 23,446 नए संक्रमित सामने आए। वहीं, बीते 24 घंटे में 448 संक्रमितों की मौत हो गई।
राज्य में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 9,90,795 हो चुकी है, जिसमें से 28,282 लोग दम तोड़ चुके हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, बृहस्पतिवार को कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 9,90,795 हो गई है। इसमें से 7,00715 लोग स्वस्थ हुए हैं।
बृहस्पतिवार को नए संक्रमित मिलने की तुलना में 14,253 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में रिकवरी दर 70.72 फीसदी है तो मृत्युदर 2.82 फीसदी है। वर्तमान में 16,30,701 लोग होम क्वारंटीन और 38,220 लोग संस्थागत क्वारंटीन हैं जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 2,61,432 हो गई है।
मुंबई में एक दिन में 2371 नए मामले सामने आए। वहीं, बीते 24 घंटे में 38 संक्रमितों की मौत हो गई। मुंबई में अब तक 1,63,115 लोग संक्रमित हुए हैं जिसमें से 8023 लोग दम तोड़ चुके हैं।
जबकि सक्रिय मरीजों की संख्या 26,629 है। इस दौरान बृहस्पतिवार को एशिया की सबसे बड़ी और सघन झुग्गी बस्ती धारावी में कोविड-19 के 11 नए मरीज मिले। इसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 2850 हो गई है।