LIVE TVMain Slideखबर 50देशबिहार

नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार की लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए अहम भूमिका निभाई : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बिहार में एलपीजी पाइपलाइन परियोजना के एक ब्‍लॉक और दो बॉटलिंग संयंत्रों का उद्घाटन किया.

इसके साथ ही पीएम मोदी ने मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए के चेहरे के रूप में समर्थन किया. उन्‍होंने इस दौरान कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार के लक्ष्‍य पूरे करने में अहम भूमिका निभाई है.

पीएम मोदी ने इस दौरान यह भी कहा कि पिछले कई साल से बिहार विकास के मामले में पीछे था. इसका कारण राजनीति समेत कुछ अन्‍य कारण थे. उन्‍होंने कहा कि एक ऐसा भी समय था जब बिहार में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर चर्चा नहीं होती थी.

PM मोदी ने दी 3 पेट्रोलियम प्रोजेक्ट की सौगात, बोले- नए बिहार के लिए नीतीश कुमार ने निभाया अहम किरदार

बिहार ने कई समस्‍याएं झेली हैं. लेकिन नीतीश कुमार ने न्‍यू इंडिया और न्‍यू बिहार की लक्ष्‍य प्राप्ति के लिए अहम भूमिका निभाई है. उन्‍होंने यह भी कहा कि बिहार को प्रगति के रास्‍ते पर आगे ले जाने में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अहम जिम्मेदारी निभानी है. हमें बिहार में सुशासन सुनिश्चित करना चाहिए. पिछले 15 वर्ष में किए गए अच्छे काम जारी रहने चाहिए.

Related Articles

Back to top button