LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेश

बड़ी खबर : कल से शुरू हो रहा है संसद का मानसून सत्र

14 सितंबर से शुरू होने वाले संसद के मानसून सत्र से पहले सभी सांसदों को अपना कोरोना टेस्ट करवाना अनिवार्य है. बिना कोरोना जांच के सांसद परिसर में प्रवेश नहीं कर पाएंगे. ऐसे में कांग्रेस सांसद आनंद शर्मा ने अपनी कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पर चिंता जताई है. आनंद शर्मा को अभी तक कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नहीं मिली है.

आनंद शर्मा ने कहा 3 दिन हो गए हैं, हम अभी भी अपनी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं. कुछ सहयोगियों ने प्राइवेट सेंटर से टेस्ट कराया था, उन्हें रिपोर्ट मिल गई है. लेकिन हम अभी इंतजार ही कर रहे हैं. इसके लिए किसी को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए.दरअसल, संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए संसद में तय नियमों को हर हाल में पालन करना अनिवार्य है. संबधित अधिकारियों, सदस्यों और कर्मचारियों को दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है. सत्र शुरू होने के 72 घंटे पहले सभी सांसदों को सरकार द्वारा अधिकृत किसी भी अस्पताल और लैब से RT-PCR कोरोना टेस्ट कराना अनिवार्य है.

संसद का मानसून सत्र इस बार 14 सितंबर से शुरू होकर 1 अक्टूबर तक चलेगा. 18 दिन तक चलने वाले सत्र में सोशल डिस्टेंसिंग का खास ध्यान रखा जाएगा. इस बार लोकसभा और राज्यसभा दो पालियों में चलेंगीं, रोजाना सुबह 9 बजे से 1 बजे तक राज्यसभा का सत्र चलेगा, उसके बाद दोपहर 3 बजे से शाम 7 बजे तक लोकसभा का सत्र चला करेगा. बीच के 2 घण्टे में संसद को सैनिटाइज करने का कार्य होगा.

Congress MP Anand Sharma waiting for COVID19 test report Ahead of Parliament monsoon session

बता दें, दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से कोरोना संक्रमण भारत में ही फैल रहा है. देश में पिछले 24 घंटों में 94,372 नए मामले सामने आए हैं. अबतक कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 47 लाख 54 हजार हो गई है. इनमें से 78,586 लोगों की मौत हो चुकी है. एक्टिव केस की संख्या 9 लाख 73 हजार हो गई और 37 लाख लोग ठीक हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या करीब चार गुना अधिक है.

Related Articles

Back to top button