मलाइका अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट किया शेयर खूब हो रहा वायरल
बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा हाल ही के दिनों में अपने कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की थी. एक्ट्रेस ने सोमवार को एक पोस्ट शेयर कर बताया था कि वह इस महामारी की चपेट में आ गई हैं.
इस पोस्ट में मलाइका ने बताया था कि वे कोरोना वायरस के प्रोटोकॉल के तहत सेल्फ क्वारंटीन हैं और किसी के संपर्क में नहीं हैं. यही नहीं, उन्होंने अपने फैंस को इस महामारी के बीच अपना ख्याल कैसे रखना है, इसके बारे में भी बताया था. अब मलाइका अरोड़ा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिससे पता चलता है एक्ट्रेस आइसोलेशन में बोर हो रही हैं और कोरोना से तंग आ चुकी हैं.
मलाइका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर पोस्ट में लिखा है कोई वैक्सीन निकाल दो भाई, वरना जवानी निकल जाएगी हालांकि एक्ट्रेस ने ये पोस्ट मजाकिया अंदाज में लिखा है, लेकिन इससे ये भी जाहिर हो रहा है कि एक्ट्रेस के लिए आइसोलेशन में रहना जरा मुश्किल हो रहा है.
गौरतलब है कि मलाइका अरोड़ा से पहले अर्जुन कपूर भी COVID-19 से संक्रमित पाए गए थे. एक्टर ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने फैंस को इसकी जानकारी दी थी. अर्जुन ने अपनी पोस्ट में लिखा मैं ठीक महसूस कर रहा हूं, मुझमें मामूली लक्षण पाए गए हैं. डॉक्टर की सलाह पर मैंने खुद को होम क्वॉरेंटीन कर लिया है. मुझे सपोर्ट करने के लिए मैं आप सभी को एंडवांस में धन्यवाद करना चाहता हूं. मैं अपने स्वास्थ्य को लेकर आप सभी को आगे जानकारी देता रहूंगा. यह अभूतपूर्व समय है. मुझे भरोसा है कि मानवता इस वायरस से जीत जाएगी.