LIVE TVMain Slideखबर 50देशव्यापार

SBI : FD पर ​घटा ब्याज, चेक करें नए रेट्स 10 सितंबर से होंगे लागू

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने अपने ग्राहकों को एक बार फिर से झटका देते हुए फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरें कम कर दी हैं. SBI ने 2 करोड़ रुपये से कम की रिटेल डोमेस्टिक टर्म डिपॉजिट पर ब्याज 1-2 साल की अवधि पर 0.20 फीसदी तक घटा दी है.

यानी, अब SBI की एफडी पर मिलने वाला फायदा कम हो गया है. नई ब्याज दरें 10 सितंबर 2020 से लागू हो गई हैं. इससे पहले, SBI ने 27 मई को फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरें घटाई थी. देश में पारंपरिक, सुरक्षित और निश्चित ब्याज इनकम के लिए बड़े पैमाने पर सावधि जमा में निवेश किया जाता है.

भारतीय स्टेट बैंक: SBI ने FD पर ब्याज दरें बदली, जानिए अब क्या हैं नई दरें  | ET Hindi

एसबीआई की एफडी के लिए नई (10 सितंबर से लागू) ब्याज दरें

7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 2.90 फीसदी
46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 3.90 फीसदी
180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी

1 से 2 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.10 फीसदी
3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.30 फीसदी
5 से 10 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी

एसबीआई की वरिष्ठ नागरिकों के लिए एफडी ब्याज दरें 

7 से 45 दिन : नई ब्याज दर 3.40
46 से 179 दिन : नई ब्याज दर 4.40 फीसदी
180 से 210 दिन : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
211 दिन से 1 साल : नई ब्याज दर 4.90 फीसदी
1 से 2 साल : नई ब्याज दर 5.40 फीसदी
2 से 3 साल : नई ब्याज दर 5.60 फीसदी
3 से 5 साल : नई ब्याज दर 5.80 फीसदी
5 से 10 साल : नई ब्याज दर 6.20 फीसदी

SBI ; FD ; Fixed Deposit ; Utkarsh Small Finance Bank ; Don't worry about  reducing interest on fixed deposits of SBI, many banks are paying double  interest | एसबीआई के फिक्स्ड

इससे पहले बैंक ने लोन की प्रमुख दर एमसीएलआर- मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट को लेकर बड़ा फैसला किया था. एसबीआई ने MCLR रिसेट फ्रिक्वेंसी को 1 साल से घटाकर छह महीने कर दिया है. कर्जधारकों को गिरते ब्याज दर का फायदा लेने के लिए एक साल तक इंतजार करने की जरूरत नहीं है. मौजूदा समय में SBI का एक साल का MCLR 7 फीसदी और छह महीने का MCLR 6.95 फीसदी है.

Related Articles

Back to top button