जेएनयू के पूर्व छात्र उमर खालिद को आज कोर्ट में पेश करेगी दिल्ली पुलिस
सीएए और एनआरसी के विरोध में देश की राजधानी दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर एक बड़ी जानकारी सामने आई है. मामले में आरोपी उमर खालिद पर गंभीर आरोप लगे हैं.
हिंसा मामले में उमर खालिद पर नार्थ-ईस्ट दिल्ली के कई इलाकों में मीटिंग कर धरना प्रदर्शन के लिए लोगों को उकसाने और फंड उपलब्ध कराने का भी आरोप लगा है. जानकारी के मुताबिक, बीते दिसम्बर के पहले हफ्ते में CAA और NRC के खिलाफ खड़े होने और बड़ा विरोध करने के लिए एक बड़ी मीटिंग जंगपुरा इलाके में की गई थी. दूसरी तरफ, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शॉर्ट फ़िल्म निर्माता राहुल रॉय और डॉक्यूमेंट्री फिल्म मेकर सबा दीवान को दिल्ली हिंसा मामले में पूछताछ के लिए समन भेजा है.
बताया जा रहा है कि इस मीटिंग में उमर खालिद, शरजील इमाम, परवेज आलम, नदीम खान और कुछ अन्य लोग भी शामिल थे. आरोप है कि इन्होंने कई घंटे तक शाहीन बाग समेत कई जगहों पर विरोध-प्रदर्शन के लिए खाका तैयार किया था. इस मीटिंग के बाद एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया था, जिसका नाम CAB रखा गया था. इसके सहारे सरकार के खिलाफ रोजाना होने वाली रणनीति तैयार की जाती थी. उमर खालिद कई प्रदर्शनों में जाकर पूरी तैयारी के साथ विरोध के लिए भाषण देते थे.
Delhi Police Special Cell summons short film producer Rahul Roy and documentary filmmaker Saba Dewan for questioning in connection with North-East Delhi violence: Delhi Police
— ANI (@ANI) September 14, 2020
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उमर खालिद को आज तकरीबन 2 बजे कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगेगी, ताकि उनके साथ जो बड़े नाम जुड़े थे, उनकी जांच की जा सके. बता दें कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली हिंसा की साज़िश रचने के मामले में जेनएयू के पूर्व छात्र उमर ख़ालिद को बीते रविवार को गिरफ्तार किया था. दिल्ली पुलिस के मुताबिक, उमर खालिद का नाम दिल्ली हिंसा की लगभग हर चार्टशीट में है. उमर खालिद की गिरफ्तारी गैर-कानूनी गतिविधियां अधिनियम के तहत की गई है. दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल उमर खालिद को सोमवार को ही कोर्ट में पेश करेगी.