LIVE TVMain Slideखबर 50देशमहाराष्ट्र

लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में फैले ड्रग्स का संगीन मुद्दा : रवि किशन

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत आत्महत्या मामले में ड्रग्स कनेक्शन सामने आने के बाद यह मुद्दा सोमवार को लोकसभा में भी उठा.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में ड्रग्स का मुद्दा उठाया और साथ ही साथ कहा कि यह पड़ोसी मुल्क की साजिश है जो भारत के खिलाफ रची जा रही हैं. लोक महत्व के अविलम्बनीय मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए रवि किशन ने सरकार का ध्यान इस मुद्दे की ओर आकर्षित किया. रवि किशन ने कहा कि बॉलीवुड को भी कहीं ना कहीं ड्रग्स ने अपने चंगुल में ले लिया है.

लोकसभा में इस मुद्दे को उठाने के पहले भी रवि किशन बॉलीवुड और देश में फैल रहे ड्रग्स कनेक्शन की बात कर चुके हैं. सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग्स एंगल आने पर रवि किशन ने न्यूज़ एटिन से बात करते हुए कहा था कि देश में हजारों करोड़ का ड्रग्स का कारोबार चल रहा है.

रवि किशन ने लोकसभा में की भोजपुरी को आठवीं अनुसूची में शामिल करने की मांग

हालांकि इतने बड़े पैमाने पर बॉलीवुड में ड्रग्स एंगल आने पर उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया था और कहा था कि उन्हें यह नहीं पता था कि ड्रग्स बॉलीवुड को इस तरह से अपने चंगुल में ले लिया है. रवि किशन का कहना था कि पड़ोसी मुल्क के देश ड्रग्स के माध्यम से देश के युवा को खोखला कर रहे हैं.

गौरतलब है तमाम एहतियात के साथ सोमवार से संसद का मानसून सत्र शुरू है. सत्र की शुरुआत पर आज पूर्व राष्ट्रपति स्व. श्री प्रणब मुखर्जी जी, कन्याकुमारी संसदीय क्षेत्र से सांसद श्री एच. वसंत कुमार जी, विख्यात गायक पं. जसराज जी तथा दिवंगत पूर्व सांसदों को सदन की ओर से भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई.

गोरखपुर से बीजेपी सांसद रवि किशन ने लोकसभा में उठाया बॉलीवुड में फैले ड्रग्स नेक्सस का मुद्दा

इसके साथ ही सभी ने देश की एकता-अखंडता की रक्षा में वीरगति को प्राप्त सशस्त्र सेना, अर्धसैनिक बलों के वीर सैनिकों व पुलिस बल के बहादुर जवानों को भी नमन किया. कर्तव्य पथ पर बलिदान देने वाले कोरोना योद्धा, डॉक्‍टर्स, चिकित्साकर्मियों, सफाइकर्मियों, पुलिसकर्मियों व स्वयंसेवकों का भी स्मरण किया.

Related Articles

Back to top button