LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशखबर 50देश

हापुड़ जिले के एक गांव में डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फटा हुआ हादसा

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले के एक गांव में डेयरी में मावा बनाते समय बॉयलर फट गया. हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि 10 बच्चों सहित 18 लोग जख्मी हो गए. घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्रशासन ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया कि हापुड़ की धौलाना तहसील के गांव बदौड़ा सिहानी में सिहानी सहकारी डेयरी में रविवार सुबह करीब सात बजे मावा बनाते समय अचानक बॉयलर फट गया. बॉयलर की चपेट में आकर फैक्टरी के चार कर्मी बुरी तरह घायल हो गए. जबकि आसमान में उड़ा बॉयलर का एक हिस्सा थोड़ी दूर पर एक मकान पर जा गिरा, जिससे घर गिर गया.

Hapur Milk Boiler Blast 20 Injured One Girl Dead See Photos - यूपी: दूध  प्लांट में मावा बनाते समय फटा बॉयलर, तस्वीरों में देखें धमाके के बाद का  खौफनाक मंजर - Amar

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मकान गिरने से 10 बच्चों समेत 14 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. ग्रामीणों ने एकत्र होकर मलबे में से घायलों को निकाला और हापुड़ के नर्सिंग होम में भर्ती कराया. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक सर्वेश मिश्रा राहत एवं बचाव दल के साथ गांव पहुंच गए.

Hapur Boiler Blast: Boiler Kept Flying In Air For 20 Seconds See Photos - हापुड़  बॉयलर ब्लास्ट: 20 सेकंड तक हवा में उड़ता रहा बॉयलर, धमाके से दहल उठा पूरा  गांव, देखें

हाफिजपुर थाने के निरीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि इस घटना में पांच वर्षीय मिस्बाह की मृत्यु हो गई. अपर जिलाधिकारी जयनाथ यादव ने बताया कि सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.

Related Articles

Back to top button