LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशप्रदेश

सपा कार्यकर्ता ने किया प्रयागराज में जोरदार प्रदर्शन कई जगह झड़प के बाद लाठीचार्ज

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर पार्टी के चारों यूथ विंग के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को राजधानी लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में ज्ञापन कार्यक्रम चलाया.

इस दौरान डीएम के माध्यम से 6 सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता प्रदेश भर में जिला मुख्यालयों पर ज्ञापन दिया. हालांकि इस दौरान कई जगह से सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच टकराव भी देखने को मिला. जिसके बाद कई जगह सपा कार्यकर्ता धरने पर भी बैठ गए. कई जगह पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया.

समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने बेहाल किसान, महंगी शिक्षा, बेरोजगारी, निजीकरण, भ्रष्टाचार और नष्ट रोजगार, आरक्षण पर वार और यूपी में बीएड प्रवेश परीक्षा में दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने लखनऊ कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने के बाद घंटों धरना दिया. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को धरने से उठाया.

उत्तरप्रदेश Archives - Page 13 of 18 - Jagprerna

उधर प्रयागराज में प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा कार्यकर्ताओं और पुलिस में जमकर झड़प हुई. जिसके बाद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर 50 से ज़्यादा कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. पुलिस ने कई कार्यकर्ताओं को लाठियों से पीटा भी. इस दौरान कलेक्ट्रेट के पास मची अफरा तफरीमच गई., खबर लिखे जाने तक कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर अब भी सपा कार्यकर्ता डटे हुए हैं.

6 सूत्रीय मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी का पूरे प्रदेश में हल्लाबोल, कई जगह झड़प के बाद लाठीचार्ज

गाजीपुर में भी विभिन्न मुद्दों को लेकर सपा के प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प हो गई. जिसके बाद प्रदर्शन कर रहे सपाइयों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. प्रदर्शन के दौरान सपाइयों ने सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ाई. झड़प के बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सपाइयों को खदेड़ा. वाराणसी में भी जिला मुख्यालय पर धरना दे रहे सपा कार्यकर्ताओं को पुलिस नोकझोंक हो गई. जिसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ा. कानपुर में भी सपा कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की जमकर धज्जियां उड़ी. कई कार्यकर्ता बिना मास्क के ही नजर आए.

Related Articles

Back to top button