LIVE TVMain Slideदेशविदेशस्वास्थ्य

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने देश में दूसरी बार लगाया लॉकडाउन

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने पूरे देश में दूसरी बार लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों की वजह से ये फैसला लिया गया. खुद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बात की जानकारी दी.इजरायल ने तीन सप्ताह के लिए लॉकडाउन की घोषणा की है, जिसे आगे भी बढ़ाया जा सकता है. इजरायल दुनिया का पहला ऐसा देश बन गया है, जिसने दूसरी बार देशव्यापी लॉकडाउन लगाया है.

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा मुझे भारी मन से लॉकडाउन लगाने का फैसला लेना पड़ा. ये वो छुट्टियां नहीं हैं, जिसमें लोग अपनी मर्जी से मस्ती कर सकें, ये सबको बचाने की लड़ाई है. लोग अपने घरों में, अपने परिवार के साथ रहें. उन्होंने कहा कि अगर हम नियमों को मानेंगे तो जरूर कोरोना पर विजय हासिल कर सकेंगे.

Complete lockdown enforces in Israel as COVID19 cases escalate

इजरायल के मंत्री ने कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के कारण यहूदी नववर्ष के पहले इस सप्ताह राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन के विरोध में इस्तीफा दे दिया. इजराइल में महामारी की शुरूआत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री रहे और अब आवास मंत्री याकोव लित्जमैन ने अपेक्षित लॉकडाउन उपाय की अत्यधिक आलोचना की और कहा कि इससे लोगों को बहुत परेशानी होगी. उन्होंने कहा मेरा दिल उन हज़ारों यहूदियों के साथ है जो साल में एक बार उपासनागृह पर आते हैं और लॉकडाउन के कारण इस बार ऐसा नहीं हो सकेगा.

कोरोना ने मचाया इस देश में हाहाकार, प्रधानमंत्री ने दूसरी बार लगाया लॉकडाउन  | News Track Live, NewsTrack Hindi 1

इजरायल ने शुरुआत में लॉकडाउन की वजह से कोरोना को काफी हद तक नियंत्रण में रखा था, लेकिन धीरे धीरे हालात खराब होते गए. इसके बाद नेतन्याहू के खिलाफ लगातार प्रदर्शन हुए और हजारों लोगों की भीड़ सड़कों पर उतरती रही.

Coronavirus In World Live Updates Hindi News Covid 19 2nd April Positive  Cases And Death In America Britain Italy Spain France Iran China Pakistan -  कोरोना वायरस: दुनियाभर में संक्रमित मामले दस

यही वजह है कि हालात बद से बदतर होते गए.इजरायल की जनसंख्या 9 मिलियन यानि 90 लाख है. जिसमें से 1,55,604 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. इजरायल में अबतक 1119 लोग कोरोना की वजह से जान गवां चुके हैं. जनसंख्या अनुपात और संक्रमितों की संख्या के मामले में इजरायल दुनिया में कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित देश है.

Related Articles

Back to top button