LIVE TVMain Slideदेशमनोरंजनमहाराष्ट्र

कंगना रनौत का जया बच्चन के थाली वाले बयान पर फूटा गुस्सा

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद जांच में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद संसद के मानसून सत्र में भारतीय जनता पार्टी के सांसद और एक्टर रवि किशन ने बॉलीवुड पर निशाना साधा तो समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने बिना रवि किशन और कंगना रनौत का नाम लिए उन पर तीखे वार किए. जया बच्चन का बयान सुनने के बाद बॉलीवुड की पंगा क्वीन यानी कंगना रनौत भी कहां शांत बैठने वाली थीं. उन्होंने भी ट्वीट कर सपा सांसद पर जोरदार पलटवार किया.

कंगना रनौत ने ट्वीट कर समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन से तीखे तहजे में सवाल किए. उन्होंने ट्वीट कर कहा- ‘जया जी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता होती और उसे टीनऐज में पीटा जाता, नशा दिया जाता और उसके साथ छेड़छाड़ की जाती. आप तब भी क्या यही कहेंगी. अगर अभिषेक लगातार बदमाशी और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका हुआ पाया जाता? हमारे लिए भी करुणा दिखाओ.

कंगना का जया पर पलटवार- मेरी जगह आपकी बेटी और सुशांत की जगह आपका बेटा होता  तो भी यही कहतीं? - अमर उजाला - No.1 Hindi Digital News Channel of  Bundelkhand ...

दरअसल, ड्रग्स मामले में रिया चक्रवर्ती और उनका भाई शौविक चक्रवर्ती जेल में है. कंगना रनौत ने सुशांत केस में आए ड्रग मामले को लेकर बॉलीवुड को लेकर कई खुलासे किए थे. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड में 99 प्रतिशत लोग ड्रग का इस्तेमाल करते हैं. वहीं, सांसद और एक्टर रवि किशन ने भी इस मामले की जांच पर अपनी बात करते हुए बॉलीवुड को घेरने की कोशिश की थी.

https://twitter.com/KanganaTeam/status/1305742115255668736?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1305742115255668736%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.news18.com%2Fnews%2Fentertainment%2Fbollywood-kangana-ranaut-targets-jaya-bachchan-on-her-statement-in-parliament-ss-3238935.html

जया बच्चन ने बिना नाम लिए कहा फिल्म उद्योग में लगे हुए लोग सोशल मीडिया के जरिए भड़क रहे हैं. इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने वाले लोगों ने इसे नाली कहा है. मैं पूरी तरह से असहमत हूं. मुझे उम्मीद है कि सरकार ऐसे लोगों को इस तरह की भाषा का उपयोग नहीं करने के लिए कहेगी

जया बच्चन के 'थाली' वाले बयान पर कंगना रनौत हुईं आगबबूला, किया पलटवार

उन्होंने सदन में कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि कुछ लोग बुरे हैं आप पूरे उद्योग की छवि को धूमिल नहीं कर सकते. मुझे शर्म आती है कि फिल्म उद्योग से नाता रखने वाले लोकसभा में हमारे एक सदस्य ने इसके खिलाफ बात की. यह शर्मनाक है.’ उन्होंने कहा फिल्म उद्योग लोगों के लिए रोजगार का एक स्रोत है. यह हमेशा सरकार की मदद करने के लिए आगे आया है. इसलिए, मैं आपसे उद्योग का समर्थन करने का अनुरोध करती हूं सपा सांसद ने भारतीय जनता पार्टी के सांसद रवि किशनपर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा कि जिस थाली में खाया, उसी में छेद कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button