LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिया बयान कहा दिल्‍ली Corona टेस्टिंग में ब्रिटेन से भी आगे आया

मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कोरोना वायरस टेस्टिंग को लेकर बड़ा दावा किया है. विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में ब्रिटेन, अमेरिका, रूस, पेरू जैसे देशों से भी ज्‍यादा कोरोना टेस्टिंग हो रही है.

सीएम ने सदन में दावा किया कि देश की राजधानी में प्रतिदिन प्रति मिलियन 3,057 टेस्‍ट हो रहे हैं. वहीं, प्रति मिलियन आबादी पर ब्रिटेन में लगभग 3000, अमेरिका में 1,388, रूस में 2,311 और पेरू में 858 लोगों के COVID-19 टेस्‍ट हो रहे हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्‍ली मॉडल की चर्चा दुनियाभर में हो रही है. यह पिछले तकरीबन 6 महीने में 2 करोड़ दिल्‍लीवासियों की मेहनत का नतीजा है. दिल्‍ली वालों ने कई मायनों में पूरी दुनिया को राह दिखाई है.

India Coronavirus Covid-19 Cases भारत में 5 दिन में बढ़े एक लाख संक्रमित, 3  राज्यों में 4 लाख से ज्यादा कोरोना के मामले - Jansatta

अरविंद केजरीवाल ने विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान कहा कि पूरी दुनिया में होम आइसोलेशन का आइडिया दिल्ली में आया. अभी तक 115254 कोरोना मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हुए हैं और महज 30 की मौत हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना वॉरियर्स को हमने कॉन्फिडेंस दिया.

Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 5 Day Fourty  Two Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh - Coronavirus  In India: तेलंगाना में 29 मई तक बढ़ा लॉकडाउन,

भगवान और खुदा न करें कि किसी को कुछ हो. लेकिन कोरोना वॉरियर्स की मौत पर दिल्ली सरकार 1 करोड़ रुपए का मुआवजा दे रही. यह पूरी दुनिया में कहीं नहीं हो रहा है. सीएम ने कहा कि भारत में पहली बार प्लाज्मा थेरेपी की इजाजत दिल्ली सरकार ने दी. हमने ट्रायल किया, फिर दुनिया का पहला प्लाज्मा बैंक स्थापित किया. आज 1965 लोगों को प्लाज्मा दिया जा चुका है. वहीं, दिल्ली के लोगों को पूरे देश के लोगों की सेवा का मौका मिल रहा है. देश के अन्य राज्यों से दिल्ली आकर 5264 लोगों ने इलाज कराया है.

कोरोना अपडेट: कोरोना संक्रमित मरीज़ों की संख्या 90 लाख के पार, 4 लाख 69  हज़ार से ज़्यादा मौतें - BBC Hindi

मुख्यमंत्री ने कहा कि फरवरी और मार्च में देश में कोरोना शुरू हुआ था. किसी राज्य में एक केस था तो किसी राज्य में दो केस था. कोरोना अपने देश में तो हुआ नहीं, यह बाहर से ही बाहर आया है. उस वक्त इटली और लंदन जैसे देशों में कोरोना बहुत ज्यादा हो गया था. वहां रहने वाले भारतीयों ने भारत सरकार से कहा कि हम अपने देश में आना चाहते हैं. भारत सरकार ने निर्णय लिया कि स्पेशल फ्लाइट की व्यवस्था करके हम उन देशों में जहां कोरोना ज्यादा है और जो भारतीय आना चाहते हैं, उनको वापस लाया जाए. इसके बाद हजारों भारतीय विदेश से लाए गए.

Coronavirus In India Live Updates News In Hindi Covid19 May 15 Day Fifty  Two Of Lockdown Corona Pandemic Maharashtra, Madhya Pradesh - भारत में  कोरोना : दिल्ली के चार इलाके कंटेनमेंट जोन

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हमारी एक एक कमजोरी है. हमको राजनीति करने नहीं आती है और यह कमजोरी इस वक्त सबसे बड़ी ताकत बन गई है. कोई कहता था कि केजरीवाल झूठ बोल रहा है. इसने दिल्ली को ठीक कर दिया. हम कहते थे कि हां इसने ठीक कर दिया. मैने सबसे कहा कि सारा क्रेडिट सबका और सारी जिम्मेदारी मेरी. दिल्ली के लोगों ने मुझे चुन कर भेजा है और अगर दिल्ली में कहीं पर भी किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है, तो उसकी जिम्मेदारी मेरी है.

Related Articles

Back to top button