शेयर बाजारों में आया उछाल सेंसेक्स उछलकर 39,000 के पार, निफ्टी 11,500 के करीब
दुनियाभर के शेयर बाजारों में आज मजबूती के साथ कारोबार देखा जा रहा है और भारतीय बाजार भी इससे अछूते नहीं हैं. आज ग्लोबल बाजारों की तेजी का घरेलू बाजारों ने भी बखूबी साथ दिया.
कल के कारोबार में अमेरिकी बाजार भी शानदार तेजी के साथ बंद हुए थे और आज सुबह एशियाई बाजार भी ऊपर थे. आज फार्मा शेयरों की जबरदस्त उछाल के सहारे से शेयर बाजार लगातार बढ़त के दायरे में बना रहा है.
दोपहर 2 बजे शेयर बाजार बाजार में एनएसई का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 52.45 अंक यानी 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 11,492.50 पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा बीएसई का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 254.42 अंक यानी 0.66 फीसदी की उछाल के साथ 39,011.05 पर ट्रेड कर रहा है.
आज के दिन सेंसेक्स 148 अंक ऊपर और निफ्टी 47 अंक ऊपर खुला था. इसके बाद बाजार की तेजी बनी रही और शेयर बाजार की चाल बढ़त और तेज रफ्तार के साथ बनी रही.बैंक निफ्टी भी आज ऊपरी स्तरों पर ट्रेड कर रहा है. बैंक निफ्टी के लेवल देखें तो 41.20 अंकों की तेजी के साथ 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ ये 22,142.45 पर दिखाई दे रहा है. बैंक निफ्टी के ज्यादातर बैंक शेयर तेजी के हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं.
निफ्टी के शेयरों को देखें तो चढ़ने वाले शेयरों में सिप्ला, डॉ रेड्डीज लैब्स और सन फार्मा के शेयर सबसे ज्यादा तेजी पर हैं और इसके बाद यूपीएल और ग्रासिम ने बढ़त बनाई हुई है गिरने वाले शेयरों की बात करें तो आईटीसी, मारुति और आयशर मोटर्स और एचडीएफसी लाइफ के साथ साथ बजाज फिनसर्व भी गिरावट के दायरे में कारोबार कर रहे हैं.