व्यापार

सोने और चांदी दोनों के वायदा भाव में आई तेजी, जानिए आज का क्या है दाम

सोने की वायदा कीमतों में मंगलवार सुबह बढ़त देखने को मिली है। एमसीएक्स एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 10 बजकर 15 मिनट पर अक्टूबर वायदे की सोने की कीमत 0.38 फीसद या 197 रुपये की बढ़त के साथ 51,884 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखी। इसके अलावा दिसंबर वायदे की सोने की कीमत इस समय एमसीएक्स पर 0.30 फीसद या 158 रुपये की बढ़त के साथ 52,017 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वैश्विक स्तर पर भी सोने की कीमतें मंगलवार सुबह अच्छी-खासी बढ़त के साथ ट्रेंड करती दिखाई दीं।

घरेलू वायदा बाजार में सोने के साथ ही चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह बढ़त देखी गई। दिसंबर वायदा की चांदी की कीमत मंगलवार सुबह 10 बजकर 23 मिनट पर एमसीएक्स पर 0.59 फीसद या 405 रुपये की बढ़त के साथ 69,370 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रही थी। वहीं चांदी की वैश्विक कीमतें भी इस समय बढ़त के साथ ट्रेंड कर रही थीं।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोना

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सोने की कीमतों में मंगलवार सुबह अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी दिखाई दी। ब्लूमबर्ग के मुताबिक, इस समय सोने का वैश्विक वायदा भाव कॉमेक्स पर 0.58 फीसद या 11.30 डॉलर की बढ़त के साथ 1,975.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। इसके अलावा सोने की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 0.46 फीसद या 8.99 डॉलर की बढ़त के साथ 1,965.85 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चांदी की कीमतों में भी मंगलवार सुबह बढ़ोत्तरी देखी गई। ब्लूमबर्ग के अनुसार, मंगलवार सुबह कॉमेक्स पर चांदी की वैश्विक वायदा कीमत 1.17 फीसद या 0.32 डॉलर की बढ़त के साथ 27.68 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड करती दिखाई दी। वहीं, चांदी की वैश्विक हाजिर कीमत इस समय 1.13 फीसद या 0.31 डॉलर की बढ़त के साथ 27.43 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रही थी।

 

Related Articles

Back to top button