सोने की कीमतों में घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिला गिरावट का असर
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट का असर गुरुवार को घरेलू सर्राफा बाजारों में भी देखने को मिला। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के मुताबिक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार को सोने की कीमत में 608 रुपये प्रति 10 ग्राम की कमी देखने को मिली। इससे शहर में सोने का भाव 52,463 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इससे पिछले सत्र में दिल्ली में सर्राफा बाजार बंद होने के समय सोने का भाव 53,071 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था।
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा, ”अंतरराष्ट्रीय बाजार में बिकवाली की वजह से दिल्ली में 24 कैरेट सोने के दाम में 608 रुपये (प्रति 10 ग्राम) की गिरावट देखने को मिली।”
इसी तरह चांदी में भी निवेशकों ने कोई खास दिलचस्पी नहीं दिखाई। इस वजह से चांदी 1,214 रुपये टूटकर 69,242 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर रह गई। इससे पिछले सत्र में चांदी की कीमत 70,456 रुपये प्रति किलोग्राम पर रही थी।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव
वैश्विक स्तर पर सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सोने की कीमत 1,943.8 डॉलर प्रति औंस पर रह गई। इसी तरह चांदी की कीमत 26.83 डॉलर प्रति औस पर रही।
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के वाइस प्रेसिडेंट (कमोडिटीज रिसर्च) नवनीत दमानी ने कहा, ”अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली। हालांकि, वैश्विक अर्थव्यवस्था में तेज रिकवरी को लेकर संदेह और 2023 तक ब्याज दरों को शून्य के करीब रखने के अमेरिकी फेडरल रिजर्व के संकल्प से सोने की गिरावट एक स्तर पर थम गई।”
वायदा बाजार में सोने की कीमत (Gold Price in Futures Market)
हाजिर बाजार में सोने में भाव कमी का असर वायदा कारोबार में भी देखने को भी मिला। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर अक्टूबर में डिलिवरी वाले सोने का भाव 404 रुपये यानी 0.78 फीसद की गिरावट के साथ 51,420 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गया। इसी तरह दिसंबर अनुबंध वाले सोने की कीमत 393 रुपये यानी 0.76 फीसद की गिरावट के साथ 51,595 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रह गई।
वायदा बाजार में चांदी की कीमत (Silver Price in Futures Trading)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर दिसंबर में डिलिवरी वाली चांदी की कीमत 981 रुपये या 1.43 फीसद की गिरावट के साथ 67,800 रुपये प्रति किलोग्राम पर रह गई। इसमें 16,983 लॉट के लिए कारोबार हुआ।