LIVE TVMain Slideखबर 50देश

SBI के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर बदल गया ATM से पैसा निकालने का तरीका यहां जाने नया नियम

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई-स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बताया है कि अब उसके किसी भी एटीएम से कैश निकालना ज्यादा सुरक्षित हो गया है. अगर एसबीआई एटीएम से 10 हजार या उससे अधिक रुपये निकालते हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. उसके बाद ही विद्ड्रॉल संभव हो पाएगा.

ये नियम 18 सितंबर यानी आज से लागू हो गया है. आपको बता दें कि स्टेट बैंक ने इस नियम को पहले ही लागू किया था. 18 सितंबर से इसे 24 घंटे के लिए लागू किया जा रहा है. वर्तमान नियम के मुताबिक ओटीपी प्रक्रिया 8 बजे रात से 8 बजे सुबह के बीच लागू होती है. इसमें अमाउंट इंटर करने पर ओटीपी स्क्रीन खुल जाती है और वहां आपको अपने मोबाइल नंबर पर भेजा गया ओटीपी डालना होता है. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही ट्रांजेक्शन हो पाएगा.

SBI के 42 करोड़ खाताधारकों के लिए जरूरी खबर, अब बिना इस नंबर के ATM से नहीं  निकाल पाएंगे कैश | SBI 42 Crore account Holders Must Read: You can not  withdraw

ओटीपी के बिना नहीं निकलेगा कैश-अगर किसी ग्राहक के पास रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर नहीं है तो वह अपने एसबीआई डेबिट कार्ड से एसबीआई एटीएम पर 10 हजार से ज्यादा निकासी नहीं कर पाएगा. ऐसे में उसे जल्द से जल्द अपना अपडेटेड नंबर रजिस्टर करवा लेना चाहिए SBI ने अपने ग्राहकों से कहा है

कि अगर आप एसबीआई कार्ड का इस्तेमाल कर एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए जा रहे हैं तो मोबाइल लेकर जरूर जाएं. इस बात को समझने की जरूरत है कि आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेजा जाएगा. ओटीपी डालने के बाद ही 10 हजार या उससे अधिक रुपये निकासी कर पाएंगे. बैंक ने इसको लेकर SMS भी ग्राहकों को भेजे है.

SBI के 42 करोड़ ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! आज से बदल गया ATM से पैसे निकालने  का नियम | mumbai - News in Hindi - हिंदी न्यूज़, समाचार, लेटेस्ट-ब्रेकिंग  न्यूज़ ...

SBI के मुताबिक, एटीएम फ्रॉड से ग्राहकों को बचाने के लिए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने पूरे देश में 24 घंटे के लिए ओटीपी आधारित सेवा की शुरुआत की है. नया नियम 18 सितंबर से लागू हो रहा है. जानकारी के लिए बता दें कि यह नियम केवल एसबीआई डेबिट कार्ड होल्डर्स पर लागू होगा.

Related Articles

Back to top button