LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशस्वास्थ्य

राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर बना शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट

कोरोना संक्रमण के लिहाज से गोमतीनगर इलाका शहर का सबसे बड़ा हॉटस्पॉट बन चुका है। यहां अब तक करीब 5000 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। मौजूदा समय में गोमतीनगर में कुल 226 कंटेनमेंट जोन हैं। वहीं, इंदिरानगर में फिलहाल 198 कंटेनमेंट जोन हैं। यहां अब तक करीब 3000 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। जानकारों के मुताबिक, दोनों इलाकों में ज्यादा जांचें होने से कोरोना के केस भी बढ़ रहे हैं। इनके मुकाबले शहर के दूसरे इलाकों के लोग कम जांचें करवा रहे हैं।

राजधानी में फिलहाल 2000 से ज्यादा सक्रिय कंटेनमेंट जोन हैं। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग 200 कंटेनमेंट जोन को अतिसंवेदनशील श्रेणी में रखा है। ये ऐसे इलाके हैं, जहां दो या इससे अधिक सक्रिय संक्रमित हैं। इस मामले में भी गोमतीनगर पहले पायदान पर हैं। यहां करीब 50 इलाके ऐसे हैं, जहां दो या इससे अधिक सक्रिय संक्रमित हैं। इसी तरह इंदिरानगर में 40 अतिसंवेदनशील कंटेनमेंट जोन हैं।

Coronavirus In Uttar Pradesh Up Live Updates News In Hindi Covid 19 New  Cases - Coronavirus In Up Live Updates: उत्तर प्रदेश में संक्रमितों का  आंकड़ा 1000 के पार, पांच जिले कोरोना

इन इलाकों में ज्यादा कंटेनमेंट जोन

गोमतीनगर 226
इंदिरानगर 198
अलीगंज 164
जानकीपुरम 120
आशियाना 72
चिनहट 71
राजाजीपुरम 68
महानगर 55
विकासनगर 53
तेलीबाग 50

डॉ. आरपी सिंह, सीएमओ ने कहा कि कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए हर स्तर पर काम हो रहा है। दूसरे जिलों के मुकाबले दोगुनी से ज्यादा जांचें हो रही हैं। इसी कारण मरीज भी ज्यादा मिल रहे हैं।

Related Articles

Back to top button