Samsung Galaxy M51 की आज पहली सेल मिलेंगे खास ऑफर्स यहां जाने
Samsung Galaxy M51 को पिछले दिनों ही भारतीय बाजार में लॉन्च किया गया था. भारत में यह स्मार्टफोन आज यानी 18 सितंबर को पहली बार सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा. यह स्मार्टफोन आज दोपहर 12 बजे पहली बार सेल के लिए उपलब्ध होगा. इसे Samsung की वेबसाइट और Amazon.in से खरीदा जा सकता है.
Samsung Galaxy M51 को भारत में दो स्टोरेज मॉडल में लॉन्च किया गया है. यूजर्स इसके 6GB + 128GB मॉडल को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं, जबकि 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 26,999 रुपये है.
Samsung Galaxy M51 के साथ इंट्रोड्यूसरी ऑफर भी पेश किया गया है. यूजर्स इस स्मार्टफोन पर 2,000 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट प्राप्त कर सकते हैं. लेकिन यह डिस्काउंट HDFC कार्ड से EMI ट्रांजेक्शन पर ही उपलब्ध होगा. इसका लाभ 18 सितंबर से 20 सितंबर तक उठाया जा सकता है.
इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल एचडी+ सुपर एमोलेड+ डिस्प्ले मौजूद है जिसमें सेल्फी के लिए पंच होल कटआउट दिया गया है. इसके अलावा Galaxy M51 को Snapdragon 730G चिपसेट पर पेश किया गया है. एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित इस स्मार्टफोन पावर बैकअप के लिए 7,000mAh की बैटरी दी गई है जो कि 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
कैमरा सेटअप की बात करें तो रियर पैनल पर मिलने वाले क्वॉड कैमरा सेटअप में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी Sony IMX682 सेंसर दिया गया है.
इसके साथ 12 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 5 मेगापिक्सल मैक्रो लेंस और 5 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है.