LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेशसाहित्य

उत्तर प्रदेश में नहीं खुलेंगे अभी स्कूल कॉलेज सरकार ने दिए संकेत कहा अभी हालात ठीक नहीं

उत्तर प्रदेश में फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे. सरकार के मुताबिक अभी प्रदेश में हालात ठीक नहीं है. इसीलिए स्कूल या कॉलेज खोलने की इजाजत नहीं दी जा सकती. शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए फिलहाल स्कूल खोलना संभव नहीं है. इससे पहले प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा था कि मुख्यमंत्री के साथ बैठक के बाद ही इस पर फैसला होगा.

गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 21 सितंबर से प्रदेशों को अपने यहां शिक्षण संस्थान खोलने की इजाजत दे दी है. हालांकि, यूपी ने ऐसा नहीं करने का फैसला किया है.

UP Noida Ghaziabad Mein School kab khulenge: यूपी में 21 सितंबर से नहीं  खुलेंगे स्कूल?

केंद्र सरकार ने स्कूल खोलने के लिए कुछ गाइडलाइंस जारी की हैं, जिनका पालन करना अनिवार्य होगा बता दें कि फिलहाल, प्रदेशभर में ऑनलाइन क्लास के जरिए ही छात्रों को शिक्षा दी जा रही है. वहीं, 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को उत्तर प्रदेश दूरदर्शन के जरिए शिक्षा दी जा रही है. इसी तरह 9वीं और 11वीं के विद्यार्थियों को स्वयंप्रभा चैनल के जरिए शिक्षित किया जा रहा है. इसके अलावा 8वीं तक की कक्षा के विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षा दी जा रही है.

Schools and colleges will not open even after lockdown removed in haryana

1- शैक्षणिक संस्थानों को सैनेटाइज करना जरूरी होगा
2- क्वारंटाइन सेंटर बनाए गए स्कूल, कॉलेज को विशेष सावधानी बरतनी होगी
3- कक्षा में कुर्सियों के बीच छह फीट की दूरी रखी जाएगी
4- सभी के लिए मास्क पहनना जरूरी होगा
5- गेट पर थर्मल स्क्रीनिंग और हाथों को सैनेटाइज करने के इंतजाम भी करने होंगे

School Reopening from 21 september know up bihar rajashtan mp madhya pradesh  schools opening re open state wise updates - 21 सितंबर से स्कूल खोलने की  तैयारी, जानें दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान,
6- 21 सितंबर के बाद स्कूलों में माता-पिता की अनुमति के बाद छात्रों को शिक्षक से सलाह लेने के लिए आने की इजाजत होगी
7- स्कूलों में शिक्षक वहीं से आनलाइन कक्षाएं शुरू कर सकेंगे. इस दौरान यदि कुछ छात्र चाहें तो वहां बैठकर भी पढ़ सकेंगे.
8- स्कूलों में प्रार्थनाएं, खेलकूद आदि नहीं होंगे. साथ ही एसी का तापमान भी 24-30 डिग्री ही रखा जा सकेगा

Related Articles

Back to top button