LIVE TVMain Slideखबर 50देश

राज्यसभा में किसान बिल पर चर्चा के दौरान हंगामा करने पर कई तो किया निलंबित

किसान बिल को लेकर राज्यसभा में हंगामा करने पर आठ विपक्षी सांसद निलंबित कर दिए गए हैं. निलंबित होने वाले सांसदों में टीएमसी के डेरेक ओ ब्रायन भी शामिल हैं. इन सदस्यों को पहले एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया था, लेकिन निलंबित होने के बाद भी ये सदन में बैठे रहे और हंगामा कर रहे थे.

लिहाजा सभापति ने बाद में इन सभी सासंदों को पूरे मॉनसून सत्र के लिए निलंबित कर दिया है. निलंबित होने वाले सांसदों में डेरेक ओ ब्रायन, संजय सिंह, रिपुन बोरा, नजीर हुसैन, केके रागेश, ए करीम, राजीव साटव, डोला सेन हैं. बीजेपी सांसद ने इनकी शिकायत की थी. जिसके बाद सभापति वैंकेया नायडू ने सदन की कार्यवाही शुरू होते ही इन सांसदों के खिलाफ एक्शन लिया.

डेरेक ओ ब्रायन और संजय सिंह सहित 8 सांसद एक हफ्ते के लिए सस्पेंड, कल  राज्यसभा में किया था हंगामा - India TV Hindi News

 

रविवार को सदन में हुई घटना पर सभापति वैंकेया नायडू ने कहा कि ये राज्यसभा के लिए सबसे खराब दिन था. कुछ सांसदों ने पेपर फेंका, माइक को तोड़ दिया. रूल बुक को फेंका गया. इस घटना से मैं बेहद दुखी हूं. नायडू ने कहा कि उपसभापति को धमकी दी गई. उनपर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई. संसद की कार्यवाही से जुड़ी हर अपडेट के लिए पेज पर बने रहें सभापति नायडू ने आगे कहा- ‘सांसद का ये व्यवहार बेहद दुर्भाग्‍यपूर्ण और निंदनीय है. मैं सांसदों को सुझाव देता हूं, कृपया थोड़ा आत्‍मनिरीक्षण कीजिए.

राज्यसभा में किसान बिल पर जोरदार हंगामा, 8 सांसद एक हफ्ते के लिए हुए निलंबित

दरअसल राज्यसभा में रविवार को दो महत्वपूर्ण किसान बिलों को सरकार ने भारी हंगामे के बीच पास करवा लिया. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत कई विपक्षी दलों ने बेल में आ कर हंगामा किया. कुछ सांसदों ने डिप्टी स्पीकर की चेयर के सामने पहुंच कर बिल की प्रतियाँ फाड़ दीं और डिप्टी स्पीकर के माइक को भी पकड़ का उसे उखाड़ने की कोशिश की. इन सबकी वीडियो रिकॉर्डिंग संसदीय कार्य मंत्रालय के पास है. आज राज्यसभा में तीसरा किसान बिल रखा जाएगा.

विपक्ष की तरफ से उपसभापति हरिवंश के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जा चुका है. विपक्ष के 12 दलों ने रविवार को राज्यसभा के उपसभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया. विपक्ष के सांसदों का आरोप है कि उपसभापति ने सदन का कामकाज रोकने के विपक्ष के अनुरोध की अनदेखी की और सदन में दो कृषि विधेयकों को पारित कर दिया गया.

Farm Bills 2020: राज्यसभा में हंगामा करने पर डेरेक ओ ब्रायन और संजय सिंह सहित 8 विपक्षी सांसद सस्पेंड

उपसभापति के खिलाफ नोटिस देने वाली पार्टियों में कांग्रेस, टीएमसी, समाजवादी पार्टी, तेलंगाना राष्ट्र समिति, एनसीपी, आरजेडी, डीएमके, आम आदमी पार्टी शामिल हैं. हालांकि, सभापति नायडू ने इस अविश्वास प्रस्ताव को खारिज कर दिया.

Related Articles

Back to top button