आईपीएल मैच में घटिया अंपायरिंग के मुद्दे ने अब पकड़ा तूल प्रीति जिंटा ने निकाला गुस्सा
दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रविवार को खेले गए आईपीएल मैच में घटिया अंपायरिंग का मुद्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है.
अब इस मुद्दे पर किंग्स इलेवन पंजाब की मालकिन प्रीति जिंटा ने भी अंपायर पर गुस्सा निकाला है. उन्होंने इस मुद्दे पर सवाल उठाया है और बीसीसीआई को घेरते हुए कहा है कि ऐसी टेक्नोलॉजी का क्या काम जो गलत फैसले को न रोक सके. साथ ही उन्होंने बीसीसीाई से नए नियम लाने की अपील भी की है. बता दें कि आईपीएल का दूसरा मैच रविवार को टाई हो गया था. इसके बाद सुपर ओवर में दिल्ली को जीत मिल गई. लेकिन इससे पहले अंपायर ने 19वें ओवर में पंजाब की टीम को एक रन देने से ये कहते हुए मना कर दिया कि वो शॉर्ट रन था.
प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा निकालते हुए लिखा है मैं पूरे उत्साह के साथ कोरोना महामारी के बीच मैच देखने के लिए यूएआई आई. मुस्कुराते हुए 6 दिन क्वारंटीन में रही और 5 बार कोविड टेस्ट करवाया. लेकिन इस एक रन ने मुझे करारा झटका दिया है. ऐसी टेक्नोलॉजी का क्या काम जिसका इस्तेमाल न किया जा सके. ये हर साल नहीं हो सकता. बीसीसीाई इसे रोकने के लिए नए नियम ले कर आए
I travelled enthusiastically during a pandemic,did 6 days of Quarantine & 5covid tests with a smile but that one Short Run hit me hard. What’s the point of technology if it cannot be used? It’s time @BCCI introduces new rules.This cannot happen every year. #DCvKXIP @lionsdenkxip https://t.co/uNMXFJYfpe
— Preity G Zinta (@realpreityzinta) September 21, 2020
इससे पहले पंजाब टीम के पूर्व कोच वीरेंद्र सहवाग ने भी घटिया अंपायरिंग की आलोचना की थी. उन्होंने अंपायर के फैसले पर तंज कसते हुए कहा, ‘मैं मैन ऑफ द मैच के फैसले से खुश नहीं हूं. मैन ऑफ द मैच के असली हकदार अंपायर हैं. वो शॉर्ट रन नहीं था. इसी अंतर से पंजाब की टीम हार गई.’ इसके अलावा संजय मांजरेकर और आकाश चोपड़ा ने भी इस फैसले की आलोचना की है.
One short that wasn’t. Technology must take over in these cases…..but that’s possible if only the third umpire spotted it in time. What if #KXIP don’t make it to the final four by 2 points?? Tight #IPL2020 is likely to be… https://t.co/juCLU375jg
— Wear a Mask. Stay Safe, India (@cricketaakash) September 20, 2020
ये घटना 19वें ओवर की है. कैगिसो रबाडा की गेंद को मिड-ऑन की तरफ खेल कर मंयक अग्रावाल ने दो रन रन पूरे किए. दूसरे छोर से क्रिस जॉर्डन बैटिंग कर रहे थे. लेकिन अंपायर नितिन मेनन ने इसे शॉर्ट रन करार दिया. उन्होंने दूसरे अंपायर से बातचीत कर कहा कि जॉर्डन ने अपना पहला रन पूरा करते समय बल्ले को क्रीज के अंदर नहीं रखा. ऐसे में यहां पंजाब को सिर्फ 1 रन दिया गया. टीवी के स्लो मोशन रिप्ले में साफ-साफ देखा जा सकता है कि जॉर्डन का ये शॉर्ट रन नहीं था. उन्होंने बल्ले को सही तरीके से रखा था. लिहाजा एक रन की कमी से मैच टाई हो गया.