LIVE TVMain Slideदेशमहाराष्ट्रस्वास्थ्य

महाराष्ट्र : राज ठाकरे पर लगा एक हजार रुपये का जुर्माना जाने क्या है वजह

महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले के मांडवा में एक नौका पर बिना मास्क पहने बैठने को लेकर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे पर एक हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया है. सूत्रों ने यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार को राज के खिलाफ यह जुर्माना उस वक्त लगाया गया, जब वह अपने परिवार के कुछ सदस्यों तथा मित्रों के साथ नौका पर सवार हुये थे.

उन्होंने बताया कि नौका पर सवार अधिकारियों ने उन्हें बताया कि उन्होंने कोविड-19 के प्रावधानों का उल्लंघन किया है क्योंकि सार्वजनिक स्थलों पर मास्क पहनना अनिवार्य है. सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने एक हजार रुपये जुर्माना भरा. इस बीच, मनसे नेता नितिन सरदेसाई ने एक बयान में कहा नौका पर ऐसी कोई घटना नहीं हुई उन्होंने कहा कि टीवी चैनलों और अखबारों की इस बारे में खबरें बेबुनियाद हैं.

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 15,738 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 12,24,380 पर पहुंच गई. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इसी अवधि में कोविड-19 के 344 मरीजों की मौत के बाद इस घातक वायरस के कारण राज्य में अब तक जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 33,015 हो गई. इन 344 नई मौतों में से 200 मौतें पिछले 48 घंटों में हुईं थी जबकि 81 मौतें पिछले सप्ताह हुई थी और 63 मौतें उसके पहले की हैं.

सोमवार को 32,007 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई. राज्य में अब तक 9,16,348 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. राज्य में फिलहाल 2,74,623 मरीज उपचाराधीन हैं. मुंबई शहर में सोमवार को संक्रमण के 1,837 नए मरीज मिलने के बाद आंकड़ा 1,86,276 पहुंच गया जबकि 36 और मरीजों की मौत के साथ ही मृतक संख्या बढ़कर 8,505 हो गई.

Related Articles

Back to top button