LIVE TVMain Slideखबर 50देश

रेल मंत्रालय कर सकती है बड़ा एलान दशहरा और दिवाली से पहले रेलवे शुरू हो सकती 80 नई स्पेशल ट्रेनें

भारतीय रेलवे फेस्टिवल सीजन को देखते हुए जल्द ही 80 और स्पेशल ट्रेनें शुरू करने की तैयारी में है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, भारतीय रेलवे अक्टूबर-नवंबर में त्योहारों को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों की संख्या और बढ़ा सकता है.

अगले महीने रेल मंत्रालय ऐसे रूट पर मांग के हिसाब से स्पेशल ट्रेनों का ऐलान कर सकता है. आपको बता दें कि कोरोना महामारी को फैलने से रोकने के लिए देशभर में लागू लॉकडाउन को देखते हुए रेलवे ने ज्‍यादातर ट्रेनों को बंद कर रखा था.

irctc indian railways latest updates good news indian railway run special  trains nda naval academy exam know routes and timings bihar exan train amh  | IRCTC/ Indian Railway Latest Updates : रेलवे

स्पेशल ट्रेनों में मिलेगा कंफर्म टिकट- रेलवे सूत्रों के मुताबिक, मौजूदा स्पेशल ट्रेन और श्रमिक विशेष ट्रेन से अलग इन ट्रेनों को चलाया जाएगा. इन ट्रेनों में कंफर्म टिकट मिलेगा और क्लोन ट्रेनों में से 19 जोड़े हमसफर एक्सप्रेस की रैक चलाएंगे, जिसमें हरेक में 18 कोच होंगे, जबकि एक जोड़ी 22 कोचों के साथ यह दिल्ली-लखनऊ रूट पर चलाई जाएगी. रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, क्लोन ट्रेनें वर्तमान में चल रहीं 310 जोड़ी ट्रेनों के अतिरिक्त हैं. यात्रियों को रेलवे द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन करना होगा.

irctc indian railways latest updates railway 80 special trains including  for bihar jharkhand from september 12 here full list exam spl trains amh |  IRCTC/ Indian Railways Latest Updates : 12 सितंबर

सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने अक्टूबर में रेल मंत्रालय द्वारा फेस्टिवल सीजन में ट्रैवल डिमांड को देखते हुए करीब 80 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है. अगले महीने अक्टूबर और नवंबर में दशहरा, नवरात्र, दीपावली, भाई दूज जैसे बड़े हिंदू त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में ट्रैवल डिमांड में इजाफा देखा जा रहा है. खासकर उत्तर भारत में मांग ज्यादा बढ़ेगी.

 80 स्पेशल ट्रेनों का हो सकता है ऐलान- सूत्रों के मुताबिक, अगले महीने अक्टूबर में रेल मंत्रालय द्वारा फेस्टिवल सीजन में ट्रैवल डिमांड को देखते हुए करीब 80 और स्पेशल ट्रेनों को चलाने का ऐलान किया जा सकता है. अगले महीने अक्टूबर और नवंबर में दशहरा, नवरात्र, दीपावली, भाई दूज जैसे बड़े हिंदू त्योहार आने वाले हैं, ऐसे में ट्रैवल डिमांड में इजाफा देखा जा रहा है. खासकर उत्तर भारत में मांग ज्यादा बढ़ेगी.

सिंतबर में रेलवे ने 80 स्पेशल ट्रेन और 40 क्लोन ट्रेन चलाने का आदेश दिया था. जिनमें से ज्यादातर बिहार को जोड़ने वाली हैं. क्लोन किसी भी ओरिजिनल ट्रेन के नाम और हिसाब से ही चलने वाली दूसरी ट्रेन हैं. यह ट्रेन ओरिजिनल ट्रेन के रूट पर ही चलती है. इन्हें किसी खास रूट पर बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए चलाया जाता है.

Related Articles

Back to top button