LIVE TVMain Slideट्रेंडिगदेशविदेश

चीन नहीं आ रहा अपनी हरकतों से बाज अब नेपाल की जमीन पर किया कब्जा

भारत और चीन का सीमा विवाद अभी थमा नहीं था कि चीन कि चीन की विस्तारवाद की नापाक हरकत नेपाल में भी शुरू हो गया. दरअसल रिपोर्ट्स की मानें तो चीन ने नेपाल की जमीन पर कब्जा कर लिया है. चीन के इस कब्जे के खिलाफ काठमांडू स्थित चीनी दूतावास के बाहर युवाओं ने विरोध प्रदर्शन करते हुए चीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बताया जा रहा है कि लोग लगातार बैक ऑफ चाइना का नारा लगा रहे हैं.

दरअसल मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि नेपाल के हुम्ला जिले में सीमा स्तम्भ से दो किमी भीतर नेपाली चीन के सैनिकों ने कब्जा किया है. चीन इस इलाके में 9 भवनों का निर्माण कर चुका है और इसके साथ ही नेपाली नागरिकों के यहां आने पर भी प्रतिबंध लगा दिया है.

दोस्त' नेपाल की जमीन कब्जाने से भी बाज नहीं आया चीन, बना ली 9 बिल्डिंग

चीन दावा कर रहा है कि उसने वो इमारतें जहां बनाई है, वह चीन के ही भूभाग में पड़ता है जबकि नेपाली का साफ कहना है कि नेपाली भूमि में चीन ने अतिक्रमण करते हुए इमारत बनाया है. बताया जा रहा है कि जब नेपाली अधिकारी वहां पहुंचे तो चीन ने इमारत वाली जगह पर बात करने से इनकार कर दिया.

Related Articles

Back to top button