LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशट्रेंडिगदेश

यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का सिलसिला रहेगा जारी

पिछले 24 घंटे से पूर्वी तराई और मध्य यूपी में जारी बारिश का सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रह सकता है. इसी बीच मौसम विभाग ने पूर्वांचल और बुंदेलखंड के कई जिलों में भारी बारिश का फिर से अलर्ट जारी किया है.

जिन जिलों में भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है वे हैं – ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, भदोही, चंदौली, वाराणसी, महाराजगंज, कुशीनगर और गोरखपुर. इन सभी जिलों में जिला प्रशासन को अलर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने राज्य आपदा प्रबंधन विभाग को भी इसकी सूचना भेज दी है.

UP Weather Alert: लखनऊ-कानपुर सहित इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी,  वज्रपात का भी खतरा | UP Weather Alert Rain and thundershowers very likely  to occur in these places - Hindi

बता दें कि बिहार और नेपाल से सटे जिलों में पिछले 24 घंटे से बारिश जारी है. इसका असर लखनऊ और उसके आसपास के जिलों तक देखने को मिल रहा है. पश्चिमी यूपी के ज्यादातर जिलों में मौसम खुला है. बारिश नहीं हो रही है लेकिन पूर्वी, तराई और मध्य यूपी के जिले में लगातार बारिश जारी है. लखनऊ में बीती देर रात से बारिश का सिलसिला जारी है.

UP Weather Alert: अगले 24 घंटे तक यूपी के इन जिलों में जारी रहेगा भारी बारिश का सिलसिला

लखनऊ स्थित मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले 24 घंटे तक बारिश का यह क्रम जारी रहेगा. 25 सितंबर यानी शुक्रवार को इसमें थोड़ी कमी देखने को मिल सकती है. लगातार जारी बारिश और हवाओं के बीच तापमान में भी बहुत गिरावट आ गई है. इलाकों में बारिश जारी है. उन इलाकों में तापमान में 5-10 डिग्री सेल्सियस की कमी दर्ज की गई है. सर्दी की शुरुआत का एहसास लोगों को हो रहा है.

Related Articles

Back to top button