LIVE TVMain Slideदेशसाहित्य

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने बीटेक का रिजल्ट किया जारी

डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय के बीटेक अंतिम वर्ष/ सेमेस्टर की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए गए हैं. ये रिजल्ट विश्वविदयालय की ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है. वे स्टूडेंट्स जो इन परीक्षाओं में शामिल हुए थे वे अपने रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट aktu.ac.in से चेक कर सकते हैं.

आपको बता दें कि डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय ने कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल परीक्षा पैटर्न में बदलाव कर दिया था. इस बार फाइनल ईयर की परीक्षाओं में बहुविकल्पीय प्रश्न प्रणाली को लागू किया गया था. परीक्षा के सभी पेपर में सभी प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के थे. जिनके उत्तर स्टूडेंट्स को देने थे. परीक्षा के समय परीक्षा केंद्र के एंट्री गेट से लेकर परीक्षा कक्ष तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया.

AKTU exam result 2020: BTech and BPharma first year result declared - AKTU  exam result 2020: बीटेक व बीफार्मा प्रथम वर्ष का रिजल्ट घोषित

एकेटीयू बीटेक फाइनल परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की गई. हर पाली के लिए दो-दो घंटे का समय तय किया गया था. तीन पालियों में आयोजित की गई एकेटीयू फाइनल सेमेस्टर/ ईयर की परीक्षाओं के लिए राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश भर में 172 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. आपको बता दें कि इससे पहले एकेटीयू ने उत्तर प्रदेश राज्य प्रवेश परीक्षा 2020 में की आंसर की भी जारी कर दी है.

AKTU B Tech final year exam results released check on aktu ac in

आपको बतादें कि रविवार को करीब एक लाख 19 हजार स्टूडेंट्स इस परीक्षा में शामिल हुए थे. पूरे प्रदेश में आयोजित इस परीक्षा में करीब 1.62 लाख परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था. इस साल इस परीक्षा में करीब 74 फीसदी स्टूडेंट्स उपस्थिति हुए थे. वहीं राजधानी लखनऊ में 84.76 प्रतिशत स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी. बाद में डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराई गई.

Related Articles

Back to top button