फिट रहने के लिए आज भी हफ्ते में एक या दो बार मै मोरिंगा के पराठे बनाकर खाता हु: PM मोदी
पोषण विशेषज्ञ रुजुता दिवेकर से बात करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि कोरोना संकट काल में वो हर हफ्ते अपनी मां से बात करते हैं. ऐसे में हमेशा उनकी मां उनसे सवाल करती है कि तुम हल्दी लेते हो या नहीं.
रुजुता ने बताया कि हमारे घर में जो नॉर्मल खाना बनता है वो ही खाएं तो हम फिट रह सकते हैं. पीएम मोदी ने बताया कि मेरी भी एक रेसेपी भी है, उन्होंने बताया कि मोरिंगा के पराठे बनाकर खाता था. आज भी हफ्ते में एक दो बार इसका उपयोग करता हूं. पीएम मोदी ने बताया कि वो इस बारे में जल्द ही पब्लिक में डालेंगे.
दो बार के पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया ने पीएम मोदी से बात करते हुए बताया कि नौ साल की उम्र में एक एक्सीडेंट में मेरे हाथ चले गए थे.
लेकिन मेरी मां ने मुझे हौसला दिया. जिसके बाद मैंने फिर से खेल की शुरुआत की. देवेंद्र ने पीएम को ये मूवमेंट शुरू करने के लिए धन्यवाद किया.
देवेंद्र ने पीएम मोदी को बताया कि वो लगातार कंधे की एक्सरसाइज करता हूं ताकि लगातार काम किया जा सके. देवेंद्र ने बताया कि उन्होंने साइकिल के टायर के ट्यूब से एक्ससाइज करना शुरू किया.