दुल्हन बन तैयार हुईं जाहन्वी कपूर यहाँ जाने क्या है पूरा मामला
जाह्नवी कपूर बॉलीवुड की पॉपुलर स्टार किड्स में से एक हैं. सोशल मीडिया पर जाह्नवी काफी एक्टिव रहती हैं और अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियोज को शेयर करती रहती हैं. हाल ही में जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ ऐसी तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमें वह दुल्हन बनीं नजर आ रही हैं
जाह्नवी कपूर का ये लुक देखने के बाद सोशल मीडिया पर उनके फैंस की धड़कने बढ़ गई हैं. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने जो कैप्शन दिया, उसको पढ़ने के बाद लोग एक बार को सोच में पड़ गए कि आखिर माजरा क्या है.
जाह्नवी कपूर ने कैप्शन में लिखा- क्या आप भी शहनाई सुन रहे हैं या ये सिर्फ मैं ही सुन सकती हूं. उसके आगे उन्होंने लिखा- मैं बहुत खुश हूं मनीष मल्होत्रा के नए संग्रह के हिस्से में शामिल होने के लिए.
दरअसल, जाह्नवी कपूर हाल ही में डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के लिए ब्राइडल लुक में नजर आईं. डिजाइनर ने हाल ही में नया ब्राइडल कलेक्शन लॉन्च किया है.
तस्वीरों में आप देख सकते हैं कि जाह्नवी कपूर बिलकुल दुल्हन लग रही हैं. उन्होंने हैवी ज्वेलरी कैरी की हुई है. घूंघट में उनका कातिलाना अंदाज देखने लायक है.
वर्कफ्रंट की बात करें तो जाह्नवी कपूर को आखिरी बार गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल में देखा गया था. जाह्नवी की अपकमिंग फिल्म किटी, दोस्ताना-2 और तख्त हैं.