सड़क हादसे में बाढ़ पीड़ित दो युवक की मौत : बेगूसराय
जिले में गुरुवार अहले सुबह सड़क हादसे में बाढ़ पीड़ित दो पशुपालक युवक की मौत हो गई. घटना रिफाइनरी थाना क्षेत्र के हरपुर ढाला एनएच-31 की है. मृतक की पहचान खगड़िया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत ननकू मंडल टोला निवासी सावन यादव और अविनाश यादव के रूप में की गई है. दोनों मृतक आपस में चाचा-भतीजा थे.
इधर, घटना से आक्रोशित लोगों ने एनएच-31 को जाम कर हंगामा शुरू कर दिया, जिसके बाद रिफाइनरी थानाध्यक्ष विवेक भारती ने मौके पर पहुंचकर लोगों को किसी तरह समझा-बुझाकर जाम खाली कराया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही आगे की छानबीन में जुट गई है.
दरअसल, इस बार आई अप्रत्याशित बाढ़ की वजह से दियारा इलाके में पूरी तरह पानी भर गया और पशुपालकों के लिए पशु चारे की बड़ी समस्या खड़ी हो गई. ऐसे में खगड़िया जिले के ननकू मंडल टोला के कई पशुपालक अपनी-अपनी पशुओं को लेकर बेगूसराय जिले के विभिन्न सुरक्षित स्थानों पर पहुंच गए. लेकिन पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही बारिश की वजह से रेलवे ट्रैक के किनारे शरण लिए हुए पशुपालकों के लिए गड्ढे में पानी भर जाने के कारण एक बार फिर परेशानी खड़ी हो गई.
ऐसे में दोनों मृतक अपनी-अपनी भैंस को लेकर एनएच किनारे आ गए. इसी क्रम में बीती रात जब दोनों पशुपालक अपनी भैंस को बांधकर सड़क किनारे सोए हुए थे, तभी एक ट्रक बैक करने के दौरान दोनों ट्रक की चपेट में आ गए और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित खलासी मौके से फरार हो गए. इधर, सूबद जब घटना की सूचना मृतक के परिजनों को मिली तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया.