पत्नी दीपिका पादुकोण का नाम ड्रग केस में सामने आने पर ट्रोल हुए रणवीर सिंह
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सबसे अहम बन गया है. बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों को एनसीबी ने समन भेज दिया है और उनसे जल्द पूछताछ होगी.
लेकिन सोशल मीडिया की दुनिया में इस खबर पर भी मीम तैयार कर लिए गए हैं. जैसे ही इस विवाद में दीपिका पादुकोण का नाम सामने आया, सोशल मीडिया पर उनके पति और एक्टर रणवीर सिंह को ट्रोल किया जाने लगा.
https://twitter.com/Snigdhapriya7/status/1308697742282194944?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308697742282194944%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fsushant-case-deepika-drug-case-ranveer-singh-trolled-tmov-1134585-2020-09-24
किसी यूजर ने रणवीर सिंह के ड्रेसिंग स्टाइल पर सवाल खड़े कर दिए तो किसी ने दीपिका की डिप्रेशन वाली थ्योरी पर चुटकी ली.
कई लोगों ने सोशल मीडिया पर रणवीर की फोटोज शेयर की जिसमे वे अतरंगी अंदाज में दिखाई दे रहे हैं. उन फोटोज के जरिए बताया गया कि ऐसा तो बिना ड्रग्स नहीं हो सकता. एक यूजर ने तंज कसते हुए ये कह दिया- ड्रग्स ने बना दी जोड़ी.
So according to #DeepikaPadukone this Joker Ranveer Singh is Normal, and Sushant was Depressed ?#DeepikaPadukone #DeepikaMaalChats pic.twitter.com/gQftfzXsxO
— Aman Singh Rajvanshi (@Aman_Singh_ASR) September 22, 2020
एक और यूजर ने दीपिका के अंदाज में लिखा- मेरे बाद रिपीट कीजिए, सेलेब्स सिर्फ हमें मैनिपुलेट करते हैं. कोकीन कोई खाने की चीज नहीं है, मेरे बाद रिपीट कीजिए. मीम में यहां तक कहा गया कि रणवीर ने दीपिका से ड्रग्स लेने की ट्रेनिंग ली.
https://www.instagram.com/p/CFeo0kuJVO7/
सोशल मीडिया पर रणवीर सिंह को जमकर ट्रोल किया जा रहा है. असल में ये गुस्सा उनके खिलाफ नहीं है, बल्कि दीपिका के खिलाफ है क्योंकि उन्होंने लगातार ये दावा किया था कि सुशांत डिप्रेशन में थे.
this isn't possible without drugs#DeepikaPadukone #MaalHaiKya #BollywoodDruggies #BollywoodDrugGang pic.twitter.com/aVMHr15HLp
— z (@zaynnoorh) September 22, 2020
उनकी थ्योरी को सुशांत के फैन्स ने ज्यादा पसंद नहीं किया था. अब जब ड्रग विवाद में दीपिका फंस गई हैं, तब सुशांत के फैन्स ही उन्हें आईना दिखाने की कोशिश कर रहे हैं.
https://twitter.com/ArijitOfficiall/status/1308435181146009601?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1308435181146009601%7Ctwgr%5Eshare_3&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.aajtak.in%2Fentertainment%2Fbollywood-news%2Fstory%2Fsushant-case-deepika-drug-case-ranveer-singh-trolled-tmov-1134585-2020-09-24
मालूम हो कि 25 सितंबर को एनसीबी ने दीपिका को पूछताछ के लिए बुलाया है. एक्ट्रेस गोवा से मुंबई आने वाली हैं. उनके साथ मैनेजर करिश्मा से भी सवाल-जवाब किए जाएंगे.