LIVE TVMain Slideउत्तर प्रदेशदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर में गंगा किनारे रिवर फ्रंट बनाने की घोषणा की है. राजधानी लखनऊ के बाद अब कानपुर में खूबसूरत रिवर फ्रंट बनाया जाएगा. सीएम ने इसका ऐलान गुरुवार को प्रदेश के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान किया. सीएम कानपुर मंडल में हो रहे विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे.

सीएम योगी इस बैठक में पीएम मोदी की कानपुर यात्रा को याद कर रहे थे. योगी ने कहा कि पीएम मोदी ने कानपुर आकर गंगा नदी की सफाई को लेकर प्रशंसा की थी. ऐसे में हम अब वहां पर गंगा रिवर फ्रंट का निर्माण करेंगे. रिवर फ्रंट के निर्माण से कानपुर की खूबसूरती में इजाफा भी होगा और गंगा की गंदगी भी कम होगी.

CM Yogi Adityanath Announce To Make River Front In Kanpur | यूपी: फिल्मसिटी  के बाद सीएम योगी की एक और सौगात, लखनऊ के बाद इस जिले में बनेगा रिवर फ्रंट

बैठक के दौरान सीएम ने गंगा किनारे चल रहे सभी विकास कार्यों को केंद्र सरकार के नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत पूरा करने के निर्देश दिेए. उन्होंने इसके लिए अधिकारियों को रिवर फ्रंट को लेकर प्लान बनाने को कहा है.

Related Articles

Back to top button