LIVE TVMain Slideदेशव्यापार

शेयर बाजार से अच्छी खबर सेंसेक्स 450 अंक हुआ मजबूत निफ्टी में भी उछाल

बीते कारोबारी दिन यानी गुरुवार को बड़ी गिरावट के बाद भारतीय शेयर बाजार में रिकवरी आ गई है. सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को सेंसेक्स 450 अंक से ज्यादा तेजी के साथ 37 हजार अंक के पार पहुंच गया. वहीं, निफ्टी की बात करें तो 150 अंक की बढ़त के साथ 10,950 अंक के स्तर पर है.

शुरुआती कारोबार में आईटी सेक्टर के शेयर टॉप गेनर की भूमिका में नजर आए. टीसीएस और एचसीएल के शेयर करीब 3 तीन फीसदी तक की बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. वहीं, इन्फोसिस में भी 2 फीसदी की रिकवरी आई है. इसके अलावा टेक महिंद्रा के शेयर करीब एक फीसदी मजबूत हो गए हैं.

Share Market Today Sensex Surges 145 Points Nifty Claims 10800 - बढ़त के  साथ खुला शेयर बाजार, 145 अंक उछला सेंसेक्स, निफ्टी 10800 के पार | Patrika  News

शेयर बाजारों के सकारात्मक रुख तथा अन्य एशियाई मुद्राओं में मजबूती के बीच शुक्रवार को रुपया शुरुआती कारोबार में 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर पहुंच गया. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 73.76 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और मजबूत हुआ. यह पिछले बंद भाव की तुलना में 16 पैसे की बढ़त के साथ 73.73 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था. बृहस्पतिवार को रुपया 32 पैसे टूटकर करीब एक माह के निचले स्तर 73.89 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

निफ्टी 10900 के नीचे बंद, सेंसेक्स 10884 के स्तर पर; Sun Pharma 8% टूटा,  इंडियाबुल्स में 10% तेजी - The Financial Express

शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को लगातार छठे कारोबारी सत्र में गिरावट का सिलसिला जारी रहा. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कमजोर रुख के साथ खुलने के बाद और नीचे गया. अंत में यह 1,114.82 अंक या 2.96 प्रतिशत के नुकसान से 36,553.60 अंक पर बंद हुआ.

सेंसेक्स 100 अंक ऊपर 33,174 पर बंद, बैंकिंग शेयरों में लौटी तेजी | Sensex  Jumps 100 Points Up, Banking Stocks Spurgs

चार मई के बाद यह सेंसेक्स में एक दिन की सबसे बड़ी गिरावट है. उस दिन सेंसेक्स 2,000 अंक से अधिक अंक टूटा था. इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 326.30 अंक या 2.93 प्रतिशत टूटकर 10,805.55 अंक रह गया. पिछले छह कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स 2,749.25 अंक नीचे आ चुका है. इस दौरान निफ्टी में 799 अंक की गिरावट आई है.

Iran vs US के बीच शेयर बाजार में उछाल, सेंसेक्‍स 500 और निफ्टी 150 अंक मजबूत  - indian stock market sensex and nifty increase thursday 9th january 2020  us vs iran

गुरुवार को बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 3.95 लाख करोड़ रुपये घटकर 1,48,76,217.22 करोड़ रुपये रह गया. बाजार में आई गिरावट से निवेशकों को 3.95 लाख करोड़ रुपये की पूंजी का नुकसान हुआ है. वहीं, बीते छह कारोबारी दिनों में निवेशकों को करीब 11 लाख करोड़ का झटका लगा है.

कमजोर वैश्विक रुख के बीच अमेरिका से चिंताजनक आंकड़ों की वजह से बाजारों में गिरावट आई है.इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण फिर उबरने की चिंता से यूरो क्षेत्र के बाजार टूट गए. भारतीय बाजारों में टीसीएस और इन्फोसिस की अगुवाई में जबर्दस्त नुकसान रहा.

Related Articles

Back to top button