Main Slideट्रेंडिगदेशबड़ी खबर
सेना ने किया बुरहान ब्रिगेड का किया सफाया,सद्दाम सहित पांच आतंकी ढ़ेर
जम्मू कश्मीर के शोपियां के बडगाम में चल रही मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है.हिजबुल कमांडर सदाम पद्दार और उसके दो साथियों बिलाल मौलवी और आदिल समेत 5 आतंकियों मार गिराया। मारे गए आतंकियों में एक कश्मीर विश्वविद्यालय का असिस्टेंट प्रोफेसर भी शामिल है। फायरिंग में पुलिसकर्मी अनिल कुमार और 44 आरआर का एक जवान जख्मी हुआ है। पुलिस महानिदेशक एसपी वैद्य ने जानकारी दी की पांच आतंकियों के शव बरामद कर लिए गए हैं।