देश में कोरोना का कहर जारी मरीजों की संख्या 59 लाख के पार
भारत में कोरोना वायरस का कहर तेजी से बढ़ रहा है। देश में अब तक 59 लाख से ज्यादा लोग कोविड महामारी की चपेट में आ चुके हैं।
शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान 85 हजार 362 नए मामले सामने आए हैं और 1089 लोगों की मौत हुई है।
7,02,69,975 samples tested up to 25th September for #COVID19. Of these, 13,41,535 samples were tested yesterday: Indian Council of Medical Research (ICMR) pic.twitter.com/MVBHC2DfAg
— ANI (@ANI) September 26, 2020
इसी के साथ देश में कोरोना के मामलों की कुल संख्या 59 लाख 3 हजार 933 हो गई है। इनमें से 93 हजार 379 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 48 लाख 49 हजार 585 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि, दुनिया में कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत दूसरे नंबर पर है। पहले स्थान पर अमेरिका है।
India's #COVID19 case tally crosses 59-lakh mark with a spike of 85,362 new cases & 1,089 deaths in last 24 hours.
The total case tally stands at 59,03,933 including 9,60,969 active cases, 48,49,585 cured/discharged/migrated & 93,379 deaths: Ministry of Health & Family Welfare pic.twitter.com/fTL9qjTu8p
— ANI (@ANI) September 26, 2020
महाराष्ट्र देश में इस बीमारी से सबसे प्रभावित राज्य बना हुआ है। इसके बाद आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश हैं। वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के आंकड़ों के अनुसार, देश में 25 सितंबर तक कुल 7 करोड़ 2 लाख 69 हजार 975 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, इनमें से 13 लाख 41 हजार 535 सैंपल कल शुक्रवार को टेस्ट किए गए।