केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा- जांच कर निष्कर्ष निकाले CBI
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने शनिवार को कहा है कि हमें ड्रग्स के खतरे को समाप्त करने और इसकी तस्करी पर अंकुश लगाने की जरूरत है। उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की पूर्व मैनेजर दिशा सालियान की मौत के मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) द्वारा किए जाने की मांग की। वहीं कांग्रेस ने भाजपा पर सुशांत के मामले पर सियासत करने का आरोप लगाया है।
सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील द्वारा CBI जांच की आलोचना करने पर केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि, ‘हमें ड्रग्स के खतरे को समाप्त करने और इसकी तस्करी पर अंकुश लगाने की जरुरत है। एनसीबी को इसकी जांच करनी चाहिए। किन्तु सीबीआई को भी जल्द ही निष्कर्ष निकालना चाहिए और सुशांत की मौत से जुड़े इस नए ड्रग एंगल की भी तफ्तीश करनी चाहिए।’
केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने दिशा सालियान की मौत पर कहा है कि, ‘हमने सुना है कि सुशांत सिंह की मैनेजर दिशा सालियन को आठ जून को अपने घर में एक पार्टी के दौरान अपने मास्टर बेडरूम में कुछ यातनाओं से गुजरना पड़ा था। इसलिए CBI को उसकी मौत मामले कि पड़ताल करनी चाहिए और जल्द ही निष्कर्ष निकालना चाहिए।’ वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने कहा है कि भाजपा सुशांत मुद्दे पर सियासत कर रही है।