LIVE TVMain Slideखबर 50देश

लाल कृष्ण आडवाणी ने पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह की मौत पर जताया गहरा शोक

दिग्गज बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जसवंत सिंह का 82 साल की उम्र में निधन हो गया. उनके निधन पर बीजेपी के सीनियर नेता लाल कृष्ण आडवाणी ने गहरा शोक जताया है. आडवाणी ने कहा कि उनके पास संवेदना जताने के लिए शब्द नहीं हैं. उन्होंने कहा कि जसवंत सिंह न सिर्फ पार्टी में उनके सबसे करीबी सहयोगी थे बल्कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी थी.

लालकृष्ण आडवाणी ने कहा जसवंत जी एक शानदार संसद सदस्य, दक्ष राजनयिक, एक महान प्रबंधक और इन सबसे ऊपर एक देशभक्त थे. राजस्थान से आने वाले जसवंत जी का कद बीजेपी में बड़ा था और सालों तक उन्होंने पार्टी में अहम योगदान दिया.

जसवंत सिंह: नहीं रहे वाजपेयी के 'हनुमान', अटल सरकार में विदेश, रक्षा और  वित्त तीनों पोर्टफोलियो संभाले – Delhi News

वाजपेयी सरकार में रहते हुए उन्होंने रक्षा, विदेश और वित्त मंत्रालय जैसी तीन अहम जिम्मेदारियों को निभाया. इन मुद्दों को संभालने के दौरान छह सालों में अटल जी, जसवंत जी और मेरे बीच एक विशेष रिश्ता कायम हुआ

मुखौटा' वाजपेयी हमेशा संघ के प्रति निष्ठावान रहे

इसके साथ ही उन्होंने कहा मेरी तरह ही जसवंत जी भी किताबों के बहुत बड़े प्रेमी थे और हमने कई दफा साझा रूचि के नोट्स भी शेयर किए. मैं उनके साथ और हमारे पारिवारिक संबंध को याद करता हूं. उनका चले जाना देश और खासकर मेरे लिए बहुत बड़ी क्षति है. शीतल जी, मानवेंद्र सिंह और भूपेंद्र सिंह और परिवार के अन्य सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ओम शांति.

Related Articles

Back to top button