LIVE TVMain Slideदिल्ली एनसीआरदेशस्वास्थ्य

कोरोना अपडेट : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आये कोरोना के लगभग 3372 नए मरीज

देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले कम होने के नाम नहीं ले रहे हैं. यहां रोज सैंकड़ों कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं. कई संक्रमितों की मौत भी रोज हो रही है. हालांकि, कोरोना वॉरियर्स और सरकार संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं.

इसके बावजूद भी दिल्ली में कोरोना के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी बीच खबर है कि राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को कोरोना वायरस के 46 मरीजों की मौत हो गयी. मरने वालों की यह संख्या 70 से अधिक दिन में सर्वाधिक है. अब तक यहां कुल 5,193 संक्रमितों की मौत हो चुकी है.

Delhi Coronavirus cases death toll till 26 August । दिल्ली में कोरोना वायरस  के 1,693 नये मामले, मृतक संख्या 4,347 हुई - India TV Hindi News

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में कोविड-19 के 3,372 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमण के कुल मामले 2,67,822 पर पहुंच गए. इससे पहले 16 जुलाई को एक दिन में सबसे ज्यादा 58 संक्रमितों की मौत हुई थी.

other news News : कोरोना वायरस: दिल्ली में एक दिन में रेकॉर्ड 4039 केस, कुल  मामले 2 लाख के पार - record 4039 cases in a single day in delhi highest  single

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 30 हजार से नीचे आ गई है. रिकवरी रेट 86.96% है और एक्टिव मरीज़ 11.09% हैं. डेथ रेट 1.94% और पॉजिटिविटी रेट 5.85 प्रतिशत है. वही, दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 6% से नीचे आ गया है. अब शहर में कन्टेनमेंट जोनों की संख्या 2231 हो गई है.

Coronavirus: Delhi Records 3609 New COVID 19 Cases | COVID 19: दिल्ली में  आए कोरोना के 3609 नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 1,97,135 हुई

बता दें कि बीते शुक्रवार को दिल्ली में कोरोना वायरस के 3827 नए मामले सामने आए थे, जबकि 24 लोगों की मौत हो गई थी. तब इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या 2,64,450 हो गई थी. वहीं, दिल्ली में शुक्रवार को 4061 लोगों को डिस्चार्ज किया गया था.

delhi me coronavirus ke naye cases: दिल्ली में कोरोना वायरस के नए मामले

तब कहा गया था कि कोरोना वायरस से दिल्ली में अब तक कुल 5147 मरीजों की मौत हो चुकी है. राजधानी में अभी कुल 30867 सक्रिय मरीज हैं. दिल्ली सरकार ने जानकारी दी थी कि शुक्रवार को राजधानी में 11797 आरटी-पीसीआर जांच और 47337 रैपिड एंटीजन जांच की गई है. दिल्ली में शुक्रवार को कुल 59134 जांच की गई थी. अगर पिछल दस दिनों की बात करें तो मृत्यु 0.88 प्रतिशत है.

Related Articles

Back to top button