लो बजट रेंज में Redmi 9A का नया स्टोरेज वेरिएंट मार्किट में हुआ लॉन्च
Xiaomi ने अपने लो बजट रेंज स्मार्टफोन Redmi 9A का नया स्टोरेज वेरिएंट बाजार में उतार दिया है। इसमें 6GB रैम और 128GB मेमोरी दी गई है। इस स्मार्टफोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है। लेकिन भारत समेत अन्य देशों में इसके लॉन्च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। चाइनीज मार्केट में अब यूजर्स इस स्मार्टफोन को तीन अलग-अलग स्टोरेज वेरिएंट में खरीद सकेंगे। आइए जानते हैं Redmi 9A के नए वेरिएंट की कीमत और स्पेसिफिकेशन्स से जुड़ी पूरी डिटेल।
Redmi 9A की कीमत
चीन में Redmi 9A के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट को CNY 999 यानि लगभग 10,900 रुपये में लॉन्च किया गया है। यह स्मार्टफोन कल यानि 29 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और यूजर्स इसे कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। यह स्मार्टफोन स्काई ब्लू, लेक ग्रीन और सें ब्लैक कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। वैसे बता दें कि Redmi 9A भारतीय बाजार में 2GB + 32GB और 3GB + 32GB स्टोरेज मॉडल में उपलब्ध है।
Redmi 9A के स्पेसिफिकेशन्स
Redmi 9A में 720×1,600 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन के साथ 6.53 इंच का एलसीडी डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दिया गया है। इसमें ड्यूल सिम सपोर्ट के साथ एंड्राइड 10 ओएस पर आधारित है। यह स्मार्टफोन MediaTek Helio G25 प्रोसेसर पर काम करता है। Redmi 9A में दी गई स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस स्मार्टफोन में 5,000mAh की बैटरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए Redmi 9A स्मार्टफोन में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है। जबकि इसमें वीडियो कॉलिंग और सेल्फी के लिए 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है जो कि वॉटरड्रॉप नॉच स्टाइल के साथ आता है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4G LTE, 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई और माइक्रो यूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।