कृषि कानून को लेकर राहुल गांधी आज करेंगे किसानों से बातचीत
मोदी सरकार द्वारा लाया गया कृषि कानून देश में विवाद का विषय बन गया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से इसका पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसी विरोध के बीच कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज कई किसानों से इस बिल के बारे में बात की. राहुल ने एक बार फिर कृषि कानून का विरोध किया और इसे अंग्रेजों का कानून करार दिया.
महाराष्ट्र के एक किसान ने राहुल से कहा कि अंग्रेजों से लड़ाई के लिए महात्मा गांधी ने कई आंदोलन किए, आज महात्मा गांधी जिंदा होते तो इस कानून का विरोध करते. राहुल गांधी बोले कि तीन कृषि किसान और नोटबंदी-जीएसटी में कोई फर्क नहीं है. पहले पैर में कुल्हाड़ी मारी और अब दिल में चोट की.
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया, उन्होंने कहा कि इन्हें ये बात समझ नहीं आएगी ये लोग तो अंग्रेजों के साथ खड़े थे.किसानों ने राहुल गांधी से कहा कि MSP को लेकर कोई भरोसा नहीं दिया गया, इस कानून से सिर्फ अमीरों का भला होगा. राहुल ने पूछा कि इस कानून में सबसे खराब क्या है जिसपर किसान ने कहा कि अगर भला ही करना है तो MSP क्यों नहीं लाते. किसानों ने कहा कि क्या अडानी-अंबानी सीधे किसानों से खरीदेंगे?
किसानों के दिल की आवाज़ #KisaanKiBaat https://t.co/zIklGplT9B
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) September 29, 2020
एक किसान ने राहुल से कहा कि पहले ईस्ट इंडिया कंपनी थी और अब ये कार्पोरेट कंपनी आ जाएगी. राहुल ने एक किसान से सवाल किया कि पीएम मोदी ने MSP का वादा किया है, जिसपर किसान ने कहा कि वो उनकी बात नहीं मान रहे हैं.
किसान ने राहुल गांधी से कहा कि इस कानून से सिर्फ कंपनी का फायदा होगा, किसान मजदूर बन जाएगा. बिहार के एक किसान ने कहा कि 2006 का कानून फिर लागू होना चाहिए. राहुल ने कहा कि भट्टा परसौल की लड़ाई जब मैंने लड़ी तो मेरे ऊपर हमला किया गया था.
आपको बता दें कि जब संसद में कृषि बिल को लेकर घमासान हो रहा था, उस वक्त राहुल गांधी विदेश में थे. अब जब राहुल आए हैं तो देशभर में कानून के खिलाफ प्रदर्शन हो रहा है. इस बीच अब वो किसानों से उनका हाल जानेंगे और परेशानियों पर मंथन करेंगे.
राहुल गांधी की ओर से पुरजोर तरीके से कृषि कानून का विरोध किया जा रहा है. सोमवार को ही राहुल गांधी ने ट्वीट कर लिखा कि केंद्र द्वारा लाया गया नया कानून किसानों के लिए मौत का फरमान है. भारत में किसानों की आवाज को संसद के अंदर और बाहर दोनों जगह दबाया जा रहा है.