Main Slideदेश

देश में 26 दिनों हज़ार से कम हुई मौतें , कुल कोरोना मामलें 61 लाख के पार

विश्व में सबसे तेजी से कोरोना संक्रमण हिंदुस्तान में ही फैल रहा है, किन्तु शायद अब पहले जितना खतरनाक नहीं रहा. क्योंकि नए संक्रमण से अधिक ठीक होने वाले लोगों की तादाद बढ़ रही है. देश में बीते 24 घंटों में 70,589 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. जबकि 84,877 मरीज कोरोना से स्वस्थ हो गए. हालांकि 776 मरीजों की मौत भी हो गई है. इससे पहले पिछले 26 दिनों से निरंतर हर दिन एक हजार से अधिक लोगों की कोरोना से जान जा रही थी.
स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल कोरोना संक्रमितों की तादाद 61 लाख 45 हजार हो गई है. इनमें से 96,318 लोगों की जान जा चुकी है. सक्रीय मामलों की तादाद घटकर 9 लाख 47 हजार हो गई और 51 लाख 1 हजार लोग स्वस्थ हो चुके हैं. संक्रमण के सक्रीय मामले की संख्या की तुलना में स्वस्थ हुए लोगों की संख्या लगभग पांच गुना अधिक है. ICMR के अनुसार, 28 सितंबर तक कोरोना वायरस के कुल 7 करोड़ 31 लाख सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11 लाख नमूनों की टेस्टिंग कल की गई. राहत की बात है कि मृत्यु दर और सक्रीय मामलों की दर में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. मृत्यु दर गिरकर 1.57 फीसद हो गई. इसके अलावा सक्रीय मामले जिनका इलाज चल है उनकी दर भी घटकर 16 फीसद हो गई है. इसके साथ ही रिकवरी रेट यानी ठीक होने की दर 83 फीसद पर है. भारत में रिकवरी रेट लगातार बढ़ रहा है.

Related Articles

Back to top button