चीन ने बताया कहां है अरुणाचल से लापता हुए पांच भारतीय:-
अरुणाचल प्रदेश से लापता पांच भारतीयों की जानकारी अब चीन ने दी है. ये पांच भारतीय चीन की सीमा में पाए गए थे|
केंद्रीय मंत्री और अरूणाचल से सांसद किरेन रिजीजू ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया- ”चीन की पीपुल्स लिब्रेशन आर्मी ने भारतीय सेना के संदेश का जवाब देते हुए ये बताया है कि अरुणाचल से लापता हुए पांच नौजवान चीन की सीमा में पाए गए हैं. उन्हें हमारी अथॉरिटी को सौंपे जाने की पर प्रक्रिया पर काम चल रहा है|”
सोमवार को इन पांच भारतीयों के लापता होने को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू के सवाल का जवाब देते हुए चीन ने कहा था कि वह अरुणाचल को भारत का हिस्सा नहीं मानता, बल्कि यह चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है|
एक दिन पहले ही चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता चाओ लिजिएंग ने कहा था, “चीन ने कभी ‘कथित’ अरुणाचल प्रदेश को मान्यता नहीं दी, ये चीन के दक्षिणी तिब्बत का इलाका है. हमारे पास भारतीय सेना की ओर से इस इलाके से पांच लापता भारतीयों को लेकर सवाल आया है लेकिन अभी हमारे पास इसे लेकर कोई जानकारी नहीं है|
भारतीय सेना ने अरुणाचल प्रदेश के ऊपरी सुबनसिरी ज़िले से पांच लोगों के ‘पीपुल्स लिबरेशन आर्मी’ (पीएलए) के सैनिकों द्वारा कथित तौर पर अपहरण किए जाने के मुद्दे को चीनी सेना के समक्ष उठाया था. जिसका जवाब मंगलवार को चीन की ओर से दिया गया है|